Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India News Punjab MSME Awards: इंडिया न्यूज पंजाब कार्यक्रम में बोले पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल- जीएसटी के दायरे में लाया जाए पेट्रोल-डीजल

India News Punjab MSME Awards: इंडिया न्यूज पंजाब कार्यक्रम में बोले पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल- जीएसटी के दायरे में लाया जाए पेट्रोल-डीजल

India News Punjab MSME Awards: इंडिया न्यूज के पंजाब ने माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) पुरस्कारों के कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां पंजाब की कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब के कारोबारियों को सम्मानित किया. साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लागू जीएसटी को लेकर बातचीत की.

India News Punjab MSME Awards
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2018 23:24:56 IST

चंडीगढ़. रविवार चंडीगढ़ में इंडिया न्यूज पंजाब ने माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) पुरस्कारों का आयोजन किया, जहां पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब के कारोबारियों को सम्मानित किया और सूबे में व्यापार समुदाय द्वारा सामना किए जाने वाले विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. पंजाब वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कार्यक्रम में पिछली सरकार कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार के कार्यों, वर्तमान सरकार की योजना और राज्य और अन्य मुद्दों की वित्तीय स्थिति को कैसे पुनर्जीवित करने को लेकर बातचीत भी की गई.

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि वे पंजाब के भाग्य को बदल दें. साथ ही मनप्रीत सिंह ने यह स्वीकार करते हुए कि राज्य में कमाई से अधिक खर्च होता है. ऐसे में वर्तमान सरकार के सबसे जरूरी कार्यों में से एक है सरकार के खर्चों को नियंत्रित करना और व्यापार-अनुकूल योजनाएं बनाना. इसी बीच मनप्रीत सिंह ने जीएसटी को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के अंतर्गत आना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जीएसटी संरचना संभव नहीं है और इसमें सुधार करने की जरूरत है.

बता दें कि पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के अलावा पंजाब के व्यापार बिरादरी के लोग, अन्य सरकारी प्रतिनिधियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और बताया कि उन्होंने किन चुनौतियों का सामना किया. इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने वाले पंजाब सरकार में इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के निदेशक डीपीएस खरबंदा ने कहा कि वे उद्यमियों की मदद करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में कुशल श्रम की समस्या के बारे में बात करते समय सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसके साथ ही कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ.

Indian Railway Canceled Train List: कोहरे के कारण भारतीय रेलवे ने 130 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

Navjot Singh Siddhu Health: अब बस ताली ठोंक पाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, डॉक्टर बोले- आराम करो, ज्यादा बोले तो आवाज चली जाएगी

Tags