Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Russia Ukraine War: यूक्रेन में फ़से भारतीयों के लिए स्पेशल फ्लाइट ऑपरेट करेगा Spice Jet, किरेन रिजिजू भी भरेंगे उड़ान

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फ़से भारतीयों के लिए स्पेशल फ्लाइट ऑपरेट करेगा Spice Jet, किरेन रिजिजू भी भरेंगे उड़ान

Russia Ukraine War नई दिल्ली, Russia Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. दोनों देशों के बीच छिड़े इस जंग को आज छठा दिन है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर धावा बोल रहे है. आज सुबह ही रूसी सैनिको ने भारी बमबारी करते हुए कीव और खारकीव के बीच […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2022 15:24:35 IST

Russia Ukraine War

नई दिल्ली, Russia Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. दोनों देशों के बीच छिड़े इस जंग को आज छठा दिन है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर धावा बोल रहे है. आज सुबह ही रूसी सैनिको ने भारी बमबारी करते हुए कीव और खारकीव के बीच स्थित ओख्तिरका शहर में मौजूद यूक्रेनी सैन्य अड्डे को निशाना बनाया था, जिसमें 70 लोगों की मौत हुई है. इस बीच भारतीय को स्वदेश लाने का सिलसिला लगातार जारी है. भारतीयों लोगों को सकुशल देश वापस लाने के लिए अब स्पाइसजेट भी आगे आया है.

आज स्पाइस जेट की फ्लाइट दिल्ली से स्लोवाकिया (Slovakia) के कोसिसे (Kosice) के लिए रवाना होगी। इस विमान में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू भी उड़ान भरेंगे और यूक्रेन फ़से भारतीयों को रेस्क्यू करने में मदद करेंगे। यह विमान दिल्ली से सीधे कोसिसे के लिए उड़ान भरेगा और इसकी वापसी 3 मार्च को सुबह 7:40 बजे होगी.

चार केंद्रीय मंत्रियों के कंधों पर जिम्मेदारी

भारतीयों को सुरक्षित और जल्द देश वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एक अहम बैठक की थी, जिसमें यह फैसला लिया गया कि मोदी सरकार के चार बडे मंत्री यूक्रेन से सटे आस-पास के देशो में जाएंगे और भारतीयों को रेस्क्यू करने में मदद करेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह और किरेन रिजिजू शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा