नई दिल्ली, Russia Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. दोनों देशों के बीच छिड़े इस जंग को आज छठा दिन है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर धावा बोल रहे है. आज सुबह ही रूसी सैनिको ने भारी बमबारी करते हुए कीव और खारकीव के बीच स्थित ओख्तिरका शहर में मौजूद यूक्रेनी सैन्य अड्डे को निशाना बनाया था, जिसमें 70 लोगों की मौत हुई है. इस बीच भारतीय को स्वदेश लाने का सिलसिला लगातार जारी है. भारतीयों लोगों को सकुशल देश वापस लाने के लिए अब स्पाइसजेट भी आगे आया है.
आज स्पाइस जेट की फ्लाइट दिल्ली से स्लोवाकिया (Slovakia) के कोसिसे (Kosice) के लिए रवाना होगी। इस विमान में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू भी उड़ान भरेंगे और यूक्रेन फ़से भारतीयों को रेस्क्यू करने में मदद करेंगे। यह विमान दिल्ली से सीधे कोसिसे के लिए उड़ान भरेगा और इसकी वापसी 3 मार्च को सुबह 7:40 बजे होगी.
भारतीयों को सुरक्षित और जल्द देश वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एक अहम बैठक की थी, जिसमें यह फैसला लिया गया कि मोदी सरकार के चार बडे मंत्री यूक्रेन से सटे आस-पास के देशो में जाएंगे और भारतीयों को रेस्क्यू करने में मदद करेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह और किरेन रिजिजू शामिल हैं.