Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 5G के बाद जल्द 6G की दुनिया में भारत करेगा प्रवेश, आज PM मोदी 6G विजन डॉक्यूमेंट करेंगे जारी

5G के बाद जल्द 6G की दुनिया में भारत करेगा प्रवेश, आज PM मोदी 6G विजन डॉक्यूमेंट करेंगे जारी

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे विज्ञान भवन में एक प्रोग्राम में शामिल होते नजर आएंगे. जहां पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी देश में नए इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट के बारे में बताएंगे और […]

Prime Minister Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2023 12:31:58 IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे विज्ञान भवन में एक प्रोग्राम में शामिल होते नजर आएंगे. जहां पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी देश में नए इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट के बारे में बताएंगे और 6G R&D टेस्ट बेड को लॉन्च भी करेंगे. वहीं PMO की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि वह ‘कॉल बिफोर यू डिग’ एप भी लॉन्च करने वाले है और साथ ही इस अवसर पर सभा को संबोधित भी करेंगे.

क्या है ITU?

मिली जानकारी के मुताबिक ITU संयुक्त राष्ट्र की जानकारी और संचार टेक्नोलॉजी (आईसीटी) के लिए विशेष एजेंसी है. इस ITU एजेंसी का हेडक्वार्टर जिनेवा में मौजूद है. साथ ही भारत ने एरिया ऑफिस की स्थापना के लिए आईटीयू (ITU) के साथ पिछले साल मार्च 2022 में हाथ मिलाया था.

किसने तैयार किया 6G विजन डॉक्यूमेंट?

बता दें, भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट 6G (TIG-6G) को टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप द्वारा तैयार किया गया है, जिसका गठन नवंबर साल 2021 में विभिन्न विभागों, रिसर्च और डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, एकेडमिक, मानकीकरण निकायों, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर और इंडस्ट्री के सदस्यों के साथ रोडमैप विकसित करने और 6G की योजना बनाने के लिए किया गया था.

6G कब होगा लॉन्च?

बताया जा रहा है कि 6G का कमर्शियल रोलआउट अभी सालों दूर है. साथ ही ये भी पता चला है कि 6G को साल 2028 या 2029 के कुछ समय बाद ही शुरू किया जा सकता है. फिलहाल 5G दुनियाभर में कई हिस्सों में टेक्नोलॉजी काम कर रही है.

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’