Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Air force attacks POK: भारतीय वायु सेना ने POK, पाकिस्तान पर गिराए बम, वीरेंद्र सहवाग समेत अन्य खिलाड़ी बोले- सुधर जाओ वरना सुधार देंगे

Indian Air force attacks POK: भारतीय वायु सेना ने POK, पाकिस्तान पर गिराए बम, वीरेंद्र सहवाग समेत अन्य खिलाड़ी बोले- सुधर जाओ वरना सुधार देंगे

Indian Air force attacks POK: भारतीय वायु सेना ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों पर हमला किया. इस हमले में इंडियन एयर फोर्स ने 300 से लेकर 400 आतंकियों को मार गिराया . वीरेंद्र सहवाग गौतम गंभीर सहित देश के कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने एयर फोर्स की इस कार्रवाई की जमकर तारीफ की है.

Indian Air force attacks POK
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2019 12:54:11 IST

नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना ने पुलवामी आतंकी हमले का बदला लेते हुए आज तड़के 26 फरवरी को पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिवरों पर हमला किया. इस हमले में करीब 200 से लेकर 300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. भारत की तरफ से वायुसेना द्वारा की गई इस कार्रवाई को खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने सराहना की है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद सहवाग और गौतम गंभीर ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई को सलाम करते हुए जमकर तारीफ की है.

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा हैश टैग के साथ लिखा कि सुधर जाओ वरना सुधार देंगे. वीरेंद्र सहवाग एयर फोर्स तारीफ करते हुए क्रिकेट के अंदाज में लिखा लिखा ‘लड़कों ने बहुत खूब खेला. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर ने भी भारतीय वायुसेना की खुलकर तारीफ की. वीरेंद्र सहवाग के जोड़ीदार रहे गौतम गंभीर ने ‘जय हिंद, भारतीय एयर फोर्स’ लिखकर तिरंगा बनाया है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने भारतीय सेना को सलाम लिखते हुए शानदार लिखा है. वहीं कुश्ती में विरोधियों के दांत खट्टे करने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने ट्वीट कर लिखा कि हम शांतिप्रिय हैं, तो आतंक का मुंहतोड़ जवाब देने का जज्बा भी रखते हैं. जय हिन्द, जय भारत’

इन खिलाड़ियों के अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी भारतीय वायु सेना के पराक्रम को सलाम किया है.

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने ली थी. इसके बावजूद पाकिस्तान सरकार ने इस आतंकी संगठन के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की. इस आतंकी हमले की देश भर में कठोर आलोचना की गई और बदले की कार्रवाई की मांग की गई. भारत के कई पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंध तोड़ लेने तक की बात कही.

Ashish Nehra Best Bowling: आशीष नेहरा ने 16 साल पहले जब इंग्लैंड को अकेले दम हराया, देखिए वीडियो

India vs Australia 2nd T20I: जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान बनाने से सिर्फ दो विकेट दूर

Tags