Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित

बाड़मेर/जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां उत्तरलाई एयरबेस के पास एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि क्रैश से पहले पायलट विमान से निकल आया था और वह फिलहाल सुरक्षित […]

fighter plane crash
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2024 23:13:03 IST

बाड़मेर/जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां उत्तरलाई एयरबेस के पास एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि क्रैश से पहले पायलट विमान से निकल आया था और वह फिलहाल सुरक्षित है.

रात करीब 10 बजे हुए हादसा

जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना का यह फाइटल प्लेन रहवासी ढाणी से दूर क्रैश हुआ है. यह हादसा सोमवार की रात करीब 10 बजे हुआ. हादसे की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर के कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा समेत जिले के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया गया कि क्रैश हुआ फाइटर प्लेन मिग-29 है.

बाड़मेर एसपी ने ये बताया

वहीं, बाड़मेर के एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि यह हादसा बाड़मेर उत्तरलाई एयरबेस के पास में हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद तेज धमाके के साथ प्लेन में भयानक आग लग गई. हालांकि, प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट उसे सुनसान जगह पर ले गया था.

यह भी पढ़ें-

राजस्थान: मंदिर परिसर में गाय की पूंछ मिलने के बाद लोगों ने किया व्यापक विरोध प्रदर्शन