Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब देश का गौरव बढ़ाएंगी भारतीय वायुसेना में शामिल हुई ये दो महिला फाइटर पायलट

अब देश का गौरव बढ़ाएंगी भारतीय वायुसेना में शामिल हुई ये दो महिला फाइटर पायलट

भारतीय वायुसेना की महिला फाइटर पायलट संख्या में अब दो नाम और शामिल हो गए हैं. दरअसल, हैदराबाद के डुंडीगल एयरबेस में पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ जहां 105 कैडेट्स की कमीशनिंग हुई. जिसमें राजस्थान की प्रतिभा और उत्तरप्रदेश की शिवांगी का नाम शामिल हो गया है.

भारतीय वायुसेना महिला फाइटर  पायलट
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2017 07:41:23 IST

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट संख्या में अब राजस्थान और उत्तरप्रदेश की दो लड़कियों का नाम शामिल हो गया है. इसके साथ ही इस साल वायुसेना से जुड़ने वाली कुल महिला ऑफिसर्स की संख्या 15 हो गई है. दरअसल, बीते दिन हैदराबाद के डुंडीगल एयरबेस में पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ जिसमें 105 कैडेट्स की कमीशनिंग हुई. यह वायुसेना अधिकारियों का ये 200वां फाइटर कोर्स था. इनमें शिवांगी और प्रतिभा ने महिला फाइटर पायलट बन अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है.

उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली फ्लाइंग ऑफिसर शिवांगी के पिता एक बिजनेसमैन हैं जबकि उनकी माता एक टीचर हैं. शिवांगी स्कूल के समय से ही एक अच्छी बास्केटबॉल खिलाड़ी रही हैं. शिवांगी के मुताबिक, उनके लिए इंडियन एयरफोर्स से बतौर फाइटर पायलट पासआउट होना बेहद गर्व का पल है. इसके आगे उन्होंने कहा कि फाइटर पायलट बनना एक अलग एहसास है. मैं सेना की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझती हूं. हालांकि, अभी सीमा पर युद्ध नहीं चल रहे लेकिन आगे कभी कुछ ऐसा होगा तो मैं पूरी तरह तैयार हूं.

दूसरी तरफ, राजस्थान के राजगढ़ की रहने वाली प्रतिभा के पिता भारतीय आर्मी में रहे हैं. वहीं प्रतिभा की मां भी एक टीचर हैं. प्रतिभा अपने कॉलेज के समय में एक एनसीसी कैडेट रही हैं. प्रतिभा ने बीते गणतंत्र दिवस कैंप में भी हिस्सा लिया जिससे प्रभावित होकर प्रतिभा ने भारतीय सेना का हिस्सा बनने का फैसला किया. प्रतिभा के मुताबिक, भारतीय सेना में महिला और पुरुष एक समान हैं. सेना के भीतर कार्यरत महिला कैडेट्स बार-बार अपना दमखम दिखा कर साबित कर चुकी हैं कि महिलाएं सेना में अच्छा कर सकती हैं.

वायुसेना के लिए एक युग का अंत, नहीं रहे मार्शल अर्जन सिंह

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर 24 अक्टूबर को उतरेंगे 20 फाइटर प्लेन

https://www.youtube.com/watch?v=qm88NZtw-z0

Tags