Inkhabar

Indian Army Day 2024: आज है भारतीय सेना दिवस, जानें इस दिन का महत्व

नई दिल्ली: आज आर्मी डे (भारतीय थल सेना) मना जा रहा है. आज का दिन आर्मी के लिए बेहद खास है. इस दिन वर्ष 1949 में जनरल फ्रांसिस बुचर से के एम करिअप्पा ने भारतीय सेना की कमान ली थी. आपको बता दें कि फ्रांसिस बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे. सेना […]

Indian Army Day 2024
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2024 09:40:01 IST

नई दिल्ली: आज आर्मी डे (भारतीय थल सेना) मना जा रहा है. आज का दिन आर्मी के लिए बेहद खास है. इस दिन वर्ष 1949 में जनरल फ्रांसिस बुचर से के एम करिअप्पा ने भारतीय सेना की कमान ली थी. आपको बता दें कि फ्रांसिस बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे. सेना की कमान लेने के बाद के एम करिअप्पा भारतीय आर्मी के प्रथम कमांडर इन चीफ बने. करियप्पा के भारतीय थल सेना की कमान समहालने के उपलक्ष्य में ही प्रत्येक वर्ष ‘आर्मी डे’ सेलिब्रेट किया जाता है।

15 जनवरी 2024 के दिन 76वां आर्मी दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन राजधानी दिल्ली और सभी सेना मुख्यालयों पर सैन्य प्रदर्शनियों, सैन्य परेडों और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. आज के दिन पूरा देश थल सेना की वीरता, शौर्य, उनके अदम्य साहस और कुर्बानियों को याद करता है।

कौन थे के एम करिअप्पा?

के एम करिअप्पा का जन्म वर्ष 1899 में कर्नाटक के कुर्ग में हुआ था. फील्ड मार्शल के रूप में करिअप्पा ने सिर्फ 20 वर्ष की उम्र में ब्रिटिश इंडियन आर्मी में नौकरी शुरू की थी. आपको बता दें कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान बर्मा में जापानियों को शिकस्त देने के लिए के एम करिअप्पा को ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर के सम्मान से भी नवाजा गया था. इसके अलावा के एम करिअप्पा ने वर्ष 1947 के भारत-पाक युद्ध में पश्चिमी सीमा पर सेना का नेतृत्व किया था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन