Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : हिमवीरों को सलाम! 18000 फुट की ऊंचाई पर बर्फ में किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : हिमवीरों को सलाम! 18000 फुट की ऊंचाई पर बर्फ में किया योग

नई दिल्ली, आईटीबीपी के हिमवीरों ने इस वर्ष अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम के साथ लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक 19,000 फीट तक हिमालय के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ के बीच योग किया. सूर्योदय के समय क्रम में अरुणाचल प्रदेश से शुरू होकर लद्दाख तक योगाभ्यास किया गया. 18,000 फीट किया योग भारतीय […]

indian army on international yoga day 2022
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2022 20:53:13 IST

नई दिल्ली, आईटीबीपी के हिमवीरों ने इस वर्ष अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम के साथ लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक 19,000 फीट तक हिमालय के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ के बीच योग किया. सूर्योदय के समय क्रम में अरुणाचल प्रदेश से शुरू होकर लद्दाख तक योगाभ्यास किया गया.

18,000 फीट किया योग

भारतीय जवान अपनी ड्यूटी के साथ-साथ कुछ न कुछ ऐसा जरूर करते हैं जिससे देशवासियों को प्रेरणा मिलती है. 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने भी एक बार फिर देश को प्रेरित किया है. जहां एक ओर देश के विभिन्न हिस्सों में योग सत्रों का आयोजन किया गया. जहां दूसरी ओर आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर सीमा चौकियों पर भी उत्साहपूर्वक योग का अभ्यास किया।

Inkhabar

कठिन क्षेत्रों में जवानों का योग अभ्यास

डीजी आईटीबीपी संजय अरोरा ने भी जवानों के साथ लद्दाख में योगाभ्यास किया. आज ‘मानवता के लिए योग’ की थीम के साथ आईटीबीपी के करीब 50 हजार से अधिक हिमवीरों ने सुबह के सत्र में योग अभ्यास में भाग लिया। इस दौरान लद्दाख और सिक्किम में 18,000 फीट और उप-शून्य तापमान तक की ऊंचाई वाले स्थान पर योग किया गया. बर्फ से घिरी चोटी पर योग करते जवानों की यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

Inkhabar

इसके अलावा आईटीबीपी जवानों द्वारा बर्फ, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में और अरुणाचल प्रदेश के बीहड़ वर्षा वनों और नदी तटों में भी योग का अभ्यास किया गया. अरुणाचल प्रदेश में भी जवानों की फोर्स के एनिमल ट्रांसपोर्ट स्कूल लोहितपुर में अश्वों के साथ योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित इलाकों में भी योग का अभ्यास किया गया है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें