श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सेना अब आतंकियों को चुन चुनकर खत्म कर रही है. गुरुवार की रात से ही पुलवामा में जारी सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मार गिराए गए हैं. इन 4 आतंकियों में पुलिस के दो SPO भी शामिल हैं जो गुरुवार शाम को सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए थे. दोनों एसपीओ सलमान अहमद और शबीर अहमद पुलावामा के ही रहने वाले थे. मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों को शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि एक रिहाइशी इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर किया है, इसमें दो SPO भी शामिल हैं. ये SPO गुरुवार को हथियार के साथ फरार हुए थे. करीब 18 घंटे के बाद ये ऑपरेशन खत्म हुआ, हालांकि अभी भी इलाके में इंटरनेट की सुविधा बंद की गई है साथ ही सुरक्षा को बढ़ाया गया है. दरअसल, सुरक्षाबलों को इस इलाके में छिपे आतंकियों के बारे में इनपुट मिला था जिसके बाद ऑपरेशन शुरू हुआ. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में लस्सीपोरा इलाके में ये आतंकी छिपे हुए थे, जिन्हें अब मौत के घाट उतार दिया गया है.
#UPDATE Two Special Police Officers who decamped with weapons yesterday are among the four killed. https://t.co/r5sf1FHMSv
— ANI (@ANI) June 7, 2019
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का ऑपरेशन ऑलआउट
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है, ऐसे में सुरक्षाबलों पर पूरा जिम्मा सुरक्षा व्यवस्था का है. अमरनाथ यात्रा अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहती है, ऐसे में सतर्कता बरती जा रही है. आपको बता दें कि सुरक्षाबलों की ओर से घाटी में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है. पिछले साल भी सुरक्षाबलों ने 250 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था और इस बार भी अभी तक ये आंकड़ा 100 के पार जा चुका है. सुरक्षाबलों की तरफ से टॉप 10 आतंकियों की हिटलिस्ट तैयार की गई है, जिन्हें ढूंढकर मौत के घाट उतारना है. इस लिस्ट में रियाज़ नाइकू, ओसामा और अशरफ मौलवी जैसे आतंकी शामिल हैं.
एसपीओ सलमान अहमद और शबीर अहमद पुलिस की सर्विस राइफल लेकर हो गए थे फरार, सेना ने मुठभेड़ में इन्हें भी मार गिराया
जम्मू-कश्मीर से 4 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 4 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है. इन जासूसों परISI के कर्नल इफ्तिकार अहमद के निर्देश पर भारत की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान पहुंचाने का काम करते थे. ये जासूस आईएसआई और हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करते थे. पुलिस ने इन्हें जम्मू-कश्मीर के डोडा, उधमपुर और कठुआ इलाके से गिरफ्तार किया है.