Operation Sindoor: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तानी सेना कल रात सही नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों पर गोलीबारी कर रहे हैं। इस हमले में 4 बच्चों समेत 15 निर्दोष लोगों की मौत हो गई है। 43 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने सभी मौतों की पुष्टि की है। भारत इसके बदले के लिए बड़ी कार्रवाई कर सकता है। भारत और पाकिस्तानी सेना की तरफ से LoC और IB के सिविलियन इलाके खाली करवा लिए गए हैं। इसका मतलब साफ है कि आज रात दोनों सेना की तरफ से मामला आगे बढ़ सकता है।
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले शुरू करने के तुरंत बाद गोलाबारी शुरू हो गई। अधिकारियों के मुताबिक मारे गए नागरिक ज्यादातर पुंछ जिले के हैं। उन्होंने कहा कि 43 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी से सीमा पर रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई और उन्हें भूमिगत बंकरों में शरण लेने या अपने गांवों के अंदर या बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और यहां तक कि पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पुंछ जिला मुख्यालय से भी गोलाबारी की खबर मिली, जिसके परिणामस्वरूप दर्जनों आवासीय घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
अधिकारियों ने मृतकों की पहचान बलविंदर कौर उर्फ रूबी (33), मोहम्मद जैन खान (10), उनकी बड़ी बहन जोया खान (12), मोहम्मद अकरम (40), अमरीक सिंह (55), मोहम्मद इकबाल (45), रणजीत सिंह (48), शकीला बी (40), अमरजीत सिंह (47), मरियम खातून (7), विहान भार्गव (13) और मोहम्मद रफी (40) के रूप में की है।