Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MRF share price: इस भारतीय कंपनी ने रचा इतिहास, 1 शेयर की कीमत पहुंची एक लाख रुपए

MRF share price: इस भारतीय कंपनी ने रचा इतिहास, 1 शेयर की कीमत पहुंची एक लाख रुपए

MRF share price, Inkhabar। टायर बनाने वाली कंपनी MRF ने मंगलवार को शेयर बाजार में नया इतिहास रच दिया। MRF मंगलवार को शेयर बाजार में 1 लाख रुपए का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बन गई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1.37 पर्सेंट की तेजी के साथ 1 लाख […]

MRF share price: इस भारतीय कंपनी ने रचा इतिहास, 1 शेयर की कीमत पहुंची एक लाख रुपए
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2023 13:30:32 IST

MRF share price, Inkhabar। टायर बनाने वाली कंपनी MRF ने मंगलवार को शेयर बाजार में नया इतिहास रच दिया। MRF मंगलवार को शेयर बाजार में 1 लाख रुपए का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बन गई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1.37 पर्सेंट की तेजी के साथ 1 लाख 300 रुपए तक पहुंच गए।

MRF के शेयर में 46 फीसदी का आया उछाल

बता दें, पिछले एक साल में MRF के शेयरों में 46 फीसदी का उछाल देखने को मिला है, और मंगलवार को ये अपने लाइफटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले इस स्टॉक ने अपने तिमाही और वार्षिक वित्तीय परिणामों के बाद 8 मई को 99,933 रुपए प्रति शेयर के उच्च स्तर को छुआ था।

2012 में किया था 10 हजार का आंकड़ा पार

MRF का स्टॉक जनवरी 2021 में पहली बार 90 हजार अंक से ऊपर बंद हुआ था और लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद अब रिकॉर्ड 1 लाख रुपए के लेवल को पार कर गया। वहीं, एमआरएफ ने फरवरी 2012 में 10 हजार रुपए प्रति शेयर के निशान को पार किया था। दिलचस्प बात ये है कि एमआरएफ ने कभी भी बोनस शेयर जारी नहीं किया है या अपने शेयरहोल्डिंग बेस को बढ़ाने के लिए स्टॉक स्पिलट नहीं किया है।

अन्य कीमती शेयर

बता दें, इस समय एमआरएफ भारत में सबसे महंगा शेयर बन चुका है। वहीं इस समय 41,152 रुपए के भाव के साथ हनीवेल ऑटोमेशन दूसरे नंबर पर बना हुआ है। इसके अलावा पेज इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट, 3 एम इंडिया, एबोट इंडिला लाइन में बने हुए हैं।