Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फूड प्रोसेसिंग में इफको की धमाकेदार एंट्री, स्पेन की कंपनी संग लुधियाना में लगाएगी 325 करोड़ की यूनिट

फूड प्रोसेसिंग में इफको की धमाकेदार एंट्री, स्पेन की कंपनी संग लुधियाना में लगाएगी 325 करोड़ की यूनिट

उर्वरक कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव (IFFCO) अब खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र में अपनी धमाकेदार एंट्री करने जा रही है. स्पेन की कंपनी के साथ इफको लुधियाना में नई यूनिट लगाने जा रही है. इस नई यूनिट की लागत करीब 325 करोड़ रुपए होगी.

IFFCO stepped up in food processing sector
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2018 18:55:53 IST

नई दिल्लीः उर्वरक कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव (इफको) अब खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र में अपनी धमाकेदार एंट्री करने जा रही है. स्पेन की कंपनी के साथ IFFCO लुधियाना में नई यूनिट लगाने जा रही है. करीब 325 करोड़ रुपए की लागत से नया संयंत्र तैयार होगा. इस यूनिट के जरिए करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से रोजगार मिलेगा.

इफको स्पेन की कंपनी कोंजेलादोस डी नवारा के साथ मिलकर संयुक्त रूप से लुधियाना में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करेगी. स्पेन की फर्म कोंजेलादोस डी नवारा 220 मिलियन डॉलर की कंपनी है. यह कंपनी फलों, सब्जियों, जड़ी-बूटियों और तैयार व्यंजनों के प्रसंस्करण के क्षेत्र में काम करती है. इस यूनिट के शुरू होते ही पंजाब में करीब 400 लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा तो करीब पांच हजार लोग अप्रत्‍यक्ष तौर से इससे जुड़ सकेंगे.

इफको के प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि कंपनी के खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र में उतरने से वह बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि इससे किसानों का फायदा होगा. इफको की हमेशा से यही कोशिश रहती है कि कैसे किसानों की बेहतरी के लिए काम किया जा सकता है. यूएस अवस्थी ने कहा कि यह केंद्र सरकार की 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्म में IFFCO द्वारा योगदान करने जैसा है.

डॉक्टर अवस्थी ने आगे कहा कि तकरीबन 18 माह में लुधियाना में लगाई जा रही यूनिट का काम पूरा हो जाएगा. 2020 तक फ्रोजन मटर, आलू, गोभी व अन्य प्रसंस्‍कृत उत्‍पादों का उत्‍पादन शुरू हो जाएगा. फर्टिलाइजर, एग्री-केमिकल्‍स, फार्म फॉरेस्‍टरी, फार्मर्स ट्रेनिंग, एग्री रिटेल, रूरल टेलीकॉम, इंश्‍योरेंस, आर्गेनिक्‍स क्षेत्र के बाद अब खाद्य प्रसंस्‍करण में भी इफको की मौजूदगी हो जाएगी. हमें विश्वास है कि खाद्य प्रसंस्‍करण के क्षेत्र में हम जरूरतमंदों के लिए बेहतर कर सकेंगे.

IFFCO ने लॉन्च किया इफको आई-मंडी एप, पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम से जुड़ेंगे किसान

Tags