Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता Passport बना भारतीय पासपोर्ट, इस मामले में रहा नंबर 1

दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता Passport बना भारतीय पासपोर्ट, इस मामले में रहा नंबर 1

Indian Passport: भारत का पासपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट बन गया है। दरअसल एक स्टडी में यह सामने आया है कि भारत का पासपोर्ट न सिर्फ दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट है बल्कि वैलिडिटी के मामले में भी साल भर का लागत निकाला जाए तो यह सबसे सस्ता पासपोर्ट है। इस स्टडी में यूएई […]

Indian Passport
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2024 11:04:32 IST

Indian Passport: भारत का पासपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट बन गया है। दरअसल एक स्टडी में यह सामने आया है कि भारत का पासपोर्ट न सिर्फ दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट है बल्कि वैलिडिटी के मामले में भी साल भर का लागत निकाला जाए तो यह सबसे सस्ता पासपोर्ट है। इस स्टडी में यूएई का पासपोर्ट पहले नंबर पर रहा।

सबसे सस्ता है भारत का पासपोर्ट

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई फर्म Compare the Market AU ने एक स्टडी की है। इसमें उन्होंने अलग-अलग देशों के पासपोर्ट की लागत को लेकर तुलना की है। इस स्टडी में यह भी शामिल किया गया है कि किसी देश के पासपोर्ट से कितने देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है। ऑस्ट्रेलियाई फर्म ने प्रेस में बयान दिया कि 10 साल की वैलिडिटी के हिसाब से भारतीय पासपोर्ट की कीमत 18.07 डॉलर यानी 1,505 रुपये है जबकि 5 साल के वैलिडिटीके लिए के लिए यूएई के पासपोर्ट की कीमत 17.70 डॉलर यानी 1,474 रुपये है।

62 देशों में वीजा फ्री एंट्री

इस स्टडी में भारतीय पासपोर्ट सबसे सस्ता तो है लेकिन यह सीमित देशों में ही वीजा फ्री एंट्री दे पाता है। जिन लोगों के पास भारत का पासपोर्ट है वो 62 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं। वहीं यूएई का पासपोर्ट वीजा फ्री एक्सेस के मामले में शीर्ष पर रहा। भारतीय पासपोर्ट की एक साल की वैलिडिटी के लिए सिर्फ 1.81 डॉलर यानी 150 रुपये देने पड़ते हैं। हर साल लागत के हिसाब से भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्थान है। जहां पर साल भर का 254 रुपये देना पड़ता है।

 

Read Also: 

Narendra Modi: JP मार्गन के सीईओ ने की पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ, बोले भारत में मोदी ने किया अविश्वसनीय काम

मुकेश अंबानी की कंपनी ने China Mobile को पछाड़ा, दुनिया भर में बनी नंबर 1