Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Railway: आराम से दूसरे की टिकट पर करें यात्रा! नहीं रोकेगा TTE

Indian Railway: आराम से दूसरे की टिकट पर करें यात्रा! नहीं रोकेगा TTE

नई दिल्ली. त्योहारों के सीज़न में रेलवे की यात्रा बढ़ जाती है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन्स का संचालन कर रहा है. वहीं, अगर आपके पास या आपके परिवार के किसी सदस्य के पास रेलवे की कन्फर्म टिकट नहीं है तब भी आप रेलवे में यात्रा कर सकते हैं. अगर […]

Indian Railways
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2022 15:16:54 IST

नई दिल्ली. त्योहारों के सीज़न में रेलवे की यात्रा बढ़ जाती है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन्स का संचालन कर रहा है. वहीं, अगर आपके पास या आपके परिवार के किसी सदस्य के पास रेलवे की कन्फर्म टिकट नहीं है तब भी आप रेलवे में यात्रा कर सकते हैं. अगर आपके पास कंफर्म टिकट नहीं है और आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य के पास टिकट है लेकिन वो यात्रा नहीं कर पा रहा है तो उसके बदले आप यात्रा कर सकते हैं. रेलवे के नए नियम के मुताबिक, आप अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य की टिकट पर यात्रा कर सकेंगे और टिकट कैंसिल कराने का चार्ज भी नहीं भुगतना होगा. रेलवे ने ये खास सुविधा दी है, आइए इसके बारे में बताते हैं:

रेलवे की ये खास सुविधा

रेलवे यात्रियों के सामने अक्सर ही ये दिक्कत आती है कि ऍन वक्त पर उनकी यात्रा कैंसिल हो जाती है या तो करनी पड़ती है, अब ऐसे में या तो उन्हें टिकट कैंसिल करना होता है और अपनी जगह जिस व्यक्ति को भेजना होता है उसके लिए नया टिकट लेना पड़ता है. लेकिन तब कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है, इसीलिए अब रेलवे अपने यात्रियों के लिए ये खास सुविधा लेकर आया है. हालांकि ये सुविधा काफी समय से मौजूद है, लेकिन बहुत कम लोगों को इसके बारे में पता है.

ऐसे ट्रांसफर करें टिकट

कोई यात्री अपना कंफर्म टिकट अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य जैसे- पिता, माता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति और पत्नी के नाम ट्रांसफर कर सकता है और ये बहुत आसान है, इसके लिए बस यात्री को ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले एक रिक्वेस्ट देनी होती है. इसके बाद टिकट पर यात्री का नाम काटकर उस सदस्य का नाम डाल दिया जाता है जिसके नाम पर टिकट को ट्रांसफर किया जाना है, ऐसे ये टिकट ट्रांसफर हो जाएगी.

 

जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश

Gaurav Yatra in Gujarat: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने झंडी दिखाकर की गौरव यात्रा की शुरुआत, जाने क्या हा इस यात्रा का मक़सद