Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Railways: गणपति उत्सव पर चलाई जाएंगी 266 स्पेशल ट्रेनें, आसान होगा सफर

Indian Railways: गणपति उत्सव पर चलाई जाएंगी 266 स्पेशल ट्रेनें, आसान होगा सफर

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे द्वारा ऐलान किया गया है कि गणपति उत्सव के उपलक्ष में 266 स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह सभी ट्रेनें भींड को कम करने के लिए अलग-अलग रूटों पर संचालित होंगी. भारतीय रेलवे (IRCTC) गणेश उत्सव के उपलक्ष में भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की संख्‍या को ध्यान में रखते हुए 250 से […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2023 12:09:49 IST

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे द्वारा ऐलान किया गया है कि गणपति उत्सव के उपलक्ष में 266 स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह सभी ट्रेनें भींड को कम करने के लिए अलग-अलग रूटों पर संचालित होंगी.

भारतीय रेलवे (IRCTC)

गणेश उत्सव के उपलक्ष में भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की संख्‍या को ध्यान में रखते हुए 250 से अधिक ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर संचालित की जा रही हैं. आईआरसीटीसी द्वारा इस नीति से गांव से शहरों की ओर आने वाले यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा. जानकारी के अनुसार यह सभी ट्रेनें मुंबई से चलाई जाएंगी, जिससे गणपति उत्सव में किसी भी प्रकार का विघ्न ना आ सके.

केंद्रीय रेलवे द्वारा 18 नॉन रिजर्व ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया गाया है. इससे पूर्व मुंबई विभाजन द्वारा गणपति उत्सव के उपलक्ष में 208 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया था लेकिन यात्रियों की संख्‍या को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या को 40 और स्पेशल ट्रेनों से बढ़ा दिया गया है. वर्तमान में 8 नई ट्रेनों को स्‍पेशल ट्रेनों की सूची में जोड़कर भारतीय रेलवे द्वारा फैसला किया गया है कि कुल 266 स्‍पेशल ट्रेनें महोत्सव के लिए चलाई जाएंगी.

स्पेशल ट्रेन कहाँ के लिए चलेंगी

भारतीय रेलवे द्वारा अलग-अगल राज्‍यों से स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, यह सभी ट्रेनें मुंबई की ओर रवाना होंगी. बताया जा रहा है कि यह स्पेशल ट्रेनें मुंबई के ज्‍यादातर सभी रेलवे स्टेशनों को कवर करेंगी. केंद्रीय रेलवे द्वारा यह 250 से अधिक गणपति स्पेशल ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश के शहरों से होते हुए यह सफर पूरा करेंगी. गणपति महोत्सव के उपलक्ष में यह स्पेशल ट्रेनें राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों से भी चलाई जाएंगी.

वेस्‍टर्न रेलवे भी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा

वेस्‍टर्न रेलवे ने जानकारी दी गयी है कि उनके द्वारा भी गणेश महोत्सव के उपलक्ष में कुछ स्पेशल ट्रेनों का इंतज़ाम किया गया है. यह सभी ट्रेनें 14 सितम्बर 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक चलाई जाएंगी. रेलवे का कहना है कि महोत्सव के लिए कुल 40 ट्रेन चलाई जाएंगी.