Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Student Murder in Canada: 24 वर्षीय भारतीय छात्र की कनाडा में हत्या, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

Indian Student Murder in Canada: 24 वर्षीय भारतीय छात्र की कनाडा में हत्या, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

नई दिल्ली। Indian Student Murder in Canada: कनाडा में 24 साल के भारतीय छात्र की कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के एक 24 वर्षीय छात्र की कनाडा के वैंकूवर में ऑडी कार के अंदर अज्ञात लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें […]

Indian Student Murder in Canada
inkhbar News
  • Last Updated: April 14, 2024 14:39:19 IST

नई दिल्ली। Indian Student Murder in Canada: कनाडा में 24 साल के भारतीय छात्र की कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के एक 24 वर्षीय छात्र की कनाडा के वैंकूवर में ऑडी कार के अंदर अज्ञात लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि ये घटना 12 अप्रैल की है।

वैंकूवर पुलिस ने बताया कि जब निवासियों ने गोलियों की आवाज सुनी तो उन्होंने इलाके में एक कार के अंदर चिराग एंटिल को मृत पाया गया। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस जांच कर रही है।

पढ़ाई के लिए गया था छात्र

बता दें कि चिराग अंतिल 2022 में एमबीए करने के लिए स्टडी वीजा पर हरियाणा के सोनीपत से वैंकूवर चले गए। उसने अपनी डिग्री प्राप्त कर ली थी तथा नौकरी कर रहा था। उनके परिवार ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से न्याय तथा अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को भारत लाने की व्यवस्था करने की मांग की है।

पीड़ित परिवार की PM से अपील

मृतक के भाई रोनित ने कहा कि उन्होंने सुबह चिराग अंतिल से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि गोली लगने से पहले उनका भाई खुश दिख रहा था। उन्होंने आगे कहा कि जिस पुलिसकर्मी ने हमें ये खबर दी, उससे हमने फोन पर बात की है। उन्होंने कहा कि हमें कुछ नहीं बताया गया कि ये घटना कैसे हुई। हम प्रधानमंत्री मोदी और जयशंकर से अपील करते हैं कि वो जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित करें। रोनित ने आगे कहा कि वो और उनकी मां चिराग अंतिल के दोस्तों के साथ लगातार संपर्क में है।

यह भी पढ़ें-

 Israel-Iran Row: इजरायल-ईरान जंग में अमेरिका ने दिया दखल, ईरानी ड्रोन्स को किया नेस्तनाबूद