Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 1.65 अरब डॉलर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, RBI ने जारी किए आंकड़े

1.65 अरब डॉलर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, RBI ने जारी किए आंकड़े

नई दिल्ली: 14 अप्रैल को ख़त्म हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 1.65 अरब डॉलर से बढ़कर 586.41 अरब डॉलर पहुंच गया है. बता दें, 7 अप्रैल को ख़त्म होने वाले सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 630 करोड़ डॉलर बढ़ा था. 13.5 हजार करोड़ पहुंचा भंडार दरअसल शुक्रवार (21 अप्रैल) को […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2023 20:30:23 IST

नई दिल्ली: 14 अप्रैल को ख़त्म हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 1.65 अरब डॉलर से बढ़कर 586.41 अरब डॉलर पहुंच गया है. बता दें, 7 अप्रैल को ख़त्म होने वाले सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 630 करोड़ डॉलर बढ़ा था.

13.5 हजार करोड़ पहुंचा भंडार

दरअसल शुक्रवार (21 अप्रैल) को रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से आंकड़े जारी किए गए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13.5 हजार करोड़ यानी 1.65 अरब डॉलर बढ़कर 586.41 अरब डॉलर पहुंच गया है. आरबीआई यदि रुपए पर दबाव को कम करने के लिए रिज़र्व से खर्चा करता है तो इसमें गिरावट आएगी. हाजिर और वायदा दोनों तरह के बाजारों में इसके लिए हस्तक्षेप करना पड़ेगा. डॉलर में बताए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड या येन जैसे कई गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ को शामिल किया जाता है.

लगातार दो कारोबार स्तर में रुपया हुआ मजबूत

रुपए की बात की जाए तो दूसरे कारोबारी स्तर में यह पहले के मुकाबले मजबूत हुआ है. यह आज कच्चे तेल में गिरावट के सपोर्ट में अमेरिकी डॉलर की टलना में 8 पैसे से मजबूत हो गया है. अब एक डॉलर की तुलना में रुपए का दाम 82.09 रुपए पहुंच गया है. घरेलू शेयरों में सुस्त रुझान और विदेशी फंडों की निकासी के कारण रुपए का उछाल सीमित हो गया है. दो कारोबार सत्रों के बाद रुपया 15 पैसों तक मजबूत हो गया है. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूडफ्यूचर्स 0.15 फीसदी से गिरकर 80.98 डॉलर प्रति बैरल आ गया है.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली