Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IndiGo: इंडिगो का विवादों के बीच है गहरा संबंध , कभी खाने में गड़बड़ी तो कभी मिलती है बम की धमकियां

IndiGo: इंडिगो का विवादों के बीच है गहरा संबंध , कभी खाने में गड़बड़ी तो कभी मिलती है बम की धमकियां

नई दिल्ली : इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार एक विमान यात्री ने दावा किया कि उसे एयरलाइन द्वारा परोसे गए सैंडविच में एक स्क्रू मिला है, और यात्री ने विमान से उतरने के बाद खाए गए सैंडविच की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया. बता […]

इंडिगो एयरलाइंस
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2024 08:03:34 IST

नई दिल्ली : इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार एक विमान यात्री ने दावा किया कि उसे एयरलाइन द्वारा परोसे गए सैंडविच में एक स्क्रू मिला है, और यात्री ने विमान से उतरने के बाद खाए गए सैंडविच की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया. FSSAI sends notice to IndiGo days after passenger found 'worm' in foodबता दें कि इंडिगो ने अपना बयान साझा किया और टीम ने कहा “हम जानते हैं कि ये तस्वीर एक ग्राहक द्वारा 1 फरवरी, 2024 को बेंगलुरु और चेन्नई के बीच उड़ान 6E-904 पर अपना अनुभव शेयर करने के कारण सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है. दरअसल एयरलाइन ने आगे कहा कि यात्री को हुई किसी भी असुविधा के लिए उसे खेद है, लेकिन उसने छवि के प्रसारण के बारे में कोई विवरण नहीं दिया.

फ्लाइट में बम होने की झूठी सूचना छपने से हड़कंप मच गया

हाल ही में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दरभंगा से दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट में बम होने की झूठी सूचना छपने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में नोएडा से एक बीपीओ अधिकारी को गिरफ्तार किया है. दरभंगा एयरपोर्ट पर देरी से पहुंचने के कारण आरोपी ने 24 जनवरी को विमान में बम होने का झूठा दावा किया. वो दरभंगा हवाई अड्डे पर विमान में चढ़ने में असमर्थ थे. यात्रियों की सूची की समीक्षा के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची. आरोपी की पहचान बिहार के सुपौल निवासी जय कृष्ण कुमार मेहता (25) के रूप में हुई है.

दरअसल मंगलूरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी 26 दिसंबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली , और कर्मचारियों को एक ईमेल मिला, जिसमें एक विमान के अंदर बम होने की धमकी दी गई थी. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच की भी गई. दरअसल मंगलूरू देश के उन एयरपोर्ट में से एक है, और धमकी भेजने वाला सेंडर खुद को आतंकी संगठन का एक ही सदस्य बता रहा था, और ऐसी कोई अनहोनी हुई नहीं थी.

Rakesh Tikait: किसान आंदोलन से दूर कहां है राकेश टिकैत, क्यों बना रखी है प्रदर्शन से दूरी ?