Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जब इंदिरा गांधी के लिए प्लेन हाईजैक कर लिया था कांग्रेसियों ने

जब इंदिरा गांधी के लिए प्लेन हाईजैक कर लिया था कांग्रेसियों ने

Indira gandhi birth anniversary: हाईजैकर्स की बातचीत यूपी के सीएम रामनरेश यादव से हुई, दोनों ने इंदिरा गांधी को छोड़ने, इंदिरा-संजय के खिलाफ मुकदमें वापस लेने और जनता सरकार को बर्खास्त करने जैसी मांगें रखीं.

Indira gandhi birth anniversary
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2017 07:54:59 IST

नई दिल्ली. ये 20 दिसम्बर 1978 की बात थी, कोलकाता से दिल्ली आ रहा प्लेन आईसी 410 ने जब लखनऊ से उड़ा तो पंद्रहवीं पंक्ति से दो नौजवान उठे और फ्लाइट अटेंडेंट से कहा कि हमें पायलट कमांडर से कुछ जरूरी बात करनी है. उसने कॉकपिट का गेट खोलकर पायलट से पूछना चाहा तो दोनों ने दरवाजा जबरन खोल दिया और थोड़ी देर बाद कॉकपिट से कमांडर पायलट की आवाज यात्रियों को प्लेन के स्पीकर से सुनाई दी कि प्लेन हाईजैक हो गया है.

हाईजैकर्स ने सबसे पहले प्लेन को काठमांडू ले जाने की मांग ली, लेकिन पायलट ने ये कहकर मना कर दिया कि प्लेन में इतना ईंधन नहीं है, तो पटना चलने को कहा गया, लेकिन बाद में वाराणसी की बात पायलट ने मान ली. वाराणसी में प्लेन लैंड कर दिया गया. देश भर की मीडिया को खबर लग गई. पीछे का गेट खोलकर एक यात्री ने बाहर छलांग भी लगा दी, इधर हाईजैकर यात्रियों के बीच भाषण देने लगे कि इंदिरा को जनता सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है, जब तक उनको नहीं छोड़ा जाएगा, हम आपको नहीं छोड़ेंगें. प्लेन में कुल 130 यात्री सवार थे. हालांकि इंदिरा गांधी के फैंस होने के ऐलान के बाद अब यात्रियों का डर काफी हद तक कम हो गया था. दिलचस्प बात थी कि इसमें इंदिरा की पूर्ववर्ती सरकार के दो मंत्री भी बैठे थे. मौका देखकर कुछ और यात्री भी पीछे के गेट से कूद गए.

हाईजैकर्स की बातचीत यूपी के सीएम रामनरेश यादव से हुई, दोनों ने इंदिरा गांधी को छोड़ने, इंदिरा-संजय के खिलाफ मुकदमें वापस लेने और जनता सरकार को बर्खास्त करने जैसी मांगें रखीं. इनमें से एक था भोला पांडेय और दूसरा था देवेन्द्र पांडेय. दिलचस्प बात ये भी थी कि दोनों के पास ही असली हथियार नहीं थे बल्कि खिलौना पिस्तौल थीं. इनमें से एक के पिता वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच गए. आखिरकार दोनों सरेंडर मुद्रा में बाहर आ गए.
क्या थी इंदिरा की गायत्री देवी से अदावत, उनके खजाने में पाकिस्तान ने क्यों मांगा हिस्सा?
कैसे चुना इंदिरा गांधी ने कांग्रेस के लिए हाथ का पंजा?

Tags