Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indo-Pak Border: अमृतसर बॉर्डर के पास BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, हेरोइन बरामद

Indo-Pak Border: अमृतसर बॉर्डर के पास BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, हेरोइन बरामद

अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नशीले पदार्थों को लेकर जा रहा एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया है. बीएसएफ कमांडेंट अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बीएसएफ की 144 कोर के जवानों ने बीओपी राजाताल इलाके में एक सर्च अभियान चलाया था, जिसमें एक पाकिस्तानी ड्रोन को […]

(अमृतसर बॉर्डर के पास बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन)
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2023 08:23:46 IST

अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नशीले पदार्थों को लेकर जा रहा एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया है. बीएसएफ कमांडेंट अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बीएसएफ की 144 कोर के जवानों ने बीओपी राजाताल इलाके में एक सर्च अभियान चलाया था, जिसमें एक पाकिस्तानी ड्रोन को पकड़ा गया है. इसके साथ ही हेरोइन के 2 पैकेट भी जब्त किए गए हैं.

चार दिन में 5वां ड्रोन पकड़ा गया

बता दें कि, पड़ोसी देश पाकिस्तान लगातार पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से ड्रोन के जरिए भारत में नशीले पदार्थों को गिरा रहा है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पिछले चार दिनों के अंदर पांचवां पाकिस्तानी ड्रोन को पकड़ा है, जो भारत में मादक पदार्थों की खेप गिराने के लिए घुसा था. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि मार गिराए गए काले रंग के ड्रोन के नीचे की तरफ मादक पदार्थ रखे हुए थे. अधिकारियों ने कहा कि नशीले पदार्थों के खेप की मात्रा और गुणवत्ता का पता लगाया जा रहा है.