Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • International Women’s Day: इतिहास में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों के हाथ में सौंपी गई PM मोदी की सुरक्षा

International Women’s Day: इतिहास में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों के हाथ में सौंपी गई PM मोदी की सुरक्षा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी में विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं इस दौरान गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि यह पहली बार है जब भारत में किसी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा संभाली जाएगी।

PM Modi Security on International Women's day
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2025 08:59:31 IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी में विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं खास बात ये है कि इस मौके पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में सौंपी गई है। गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि यह पहली बार है जब भारत में किसी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा संभाली जाएगी।

महिला सुरक्षा बल

गृह राज्यमंत्री ने बताया कि नवसारी के वानसी बोरसी गांव में स्थित हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी। इस सुरक्षा व्यवस्था में 2,100 से अधिक आरक्षी, 187 उप-निरीक्षक, 61 पुलिस निरीक्षक, 16 पुलिस उपाधीक्षक, पांच पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस महानिरीक्षक और अतिरिक्त डीजीपी स्तर की एक अधिकारी शामिल होंगी।

क्या है लखपति दीदी सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च यानि आज नवसारी में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 1.1 लाख से अधिक महिलाओं से संवाद करेंगे और राज्य भर के 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता वितरित करेंगे।

प्रधानमंत्री का गुजरात दौरा

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत शुक्रवार को गुजरात पहुंचे। अपने दौरे के दौरान वे 2,587 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का संचालन भी महिलाओं को सौंपने की घोषणा की है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले और महिलाएं आगे बढ़ें।

ये भी पढ़ें: आज का राशिफल: मिथुन से लेकर धनु राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य, वसुमान योग से होगा लाभ