Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • iPhone असेंबल करने वाली Foxconn ने कर्नाटक इकाई में किया 1,200 करोड़ रुपये का निवेश

iPhone असेंबल करने वाली Foxconn ने कर्नाटक इकाई में किया 1,200 करोड़ रुपये का निवेश

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन ने अपने कर्नाटक स्थित फॉक्सकॉन होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है

Foxconn
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2024 01:07:43 IST

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन ने अपने कर्नाटक स्थित फॉक्सकॉन होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है, कंपनी ने एक हालिया नियामक फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.

आपको बता दें कि आईफोन अनुबंध निर्माता की सिंगापुर स्थित शाखा फॉक्सकॉन सिंगापुर पीटीई ने 21 अगस्त को फॉक्सकॉन होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के 120.35 करोड़ से अधिक स्टॉक 10 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे हैं. वहीं कर्नाटक सरकार ने पिछले हफ्ते एक बयान में कहा था कि फॉक्सकॉन डोड्डा बल्लापुर के पास एक विशाल विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है, जिससे 40,000 नौकरियां पैदा होंगी.

फॉक्सकॉन को किया 300 एकड़ जमीन आवंटित

कर्नाटक की इकाई जल्द ही चीन की इकाई के बाद फॉक्सकॉन का दूसरा सबसे बड़ा संयंत्र बन जाएगी. यह 40,000 प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करेगा, विशेष रूप से मध्यम स्तर के शिक्षित व्यक्तियों के लिए. फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लियू ने एक बयान में कहा कि भविष्य में हम अन्य क्षेत्रों में भी संभावनाएं तलाशने की योजना बना रहे हैं. ताजा निवेश के साथ फॉक्सकॉन सिंगापुर ने कर्नाटक इकाई में 13,800 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. वहीं कर्नाटक सरकार ने राज्य में अपनी आगामी मोबाइल विनिर्माण इकाई के लिए फॉक्सकॉन को 300 एकड़ जमीन आवंटित की है.

कश्मीर में हिंदू लड़की से रेप, आरोपी को बचाने में लगा SHO, दहली घाटी!

Tags