Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IPL 2022: डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

IPL 2022: डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का 32वां मैच दिल्ली और पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें ऋषभ पंत की टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की. पंजाब के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इस टीम को 115 रन पर समेट दिया. दिल्ली को जीत के लिए 116 रन का लक्ष्य मिला, […]

david warner
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2022 17:15:04 IST

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का 32वां मैच दिल्ली और पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें ऋषभ पंत की टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की. पंजाब के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इस टीम को 115 रन पर समेट दिया. दिल्ली को जीत के लिए 116 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. इस मैच में एक बार फिर दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के बल्ले ने खूब धमाल मचाया और उन्होंने 30 गेंदों में 1 छक्के और 13 चौकों की मदद से नाबाद 60 रन बनाकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई. वार्नर ने अपनी नाबाद पारी के दम पर पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन पूरे किए और इस टीम के खिलाफ इतने रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने.

पंजाब किंग्स के खिलाफ पूरे किए 1000 रन

डेविड वार्नर से पहले किसी अन्य बल्लेबाज ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 1000 रन नहीं बनाए थे. अब डेविड वॉर्नर ने नाबाद 60 रन बनाकर यह कारनामा किया और इस टीम के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस लीग में अब तक कुल 1005 रन बनाए हैं.

वैसे रोहित शर्मा आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केकेआर के खिलाफ अब तक 1018 रन बनाने के मामले में नंबर एक पर हैं. डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के खिलाफ 1005 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इतना ही नहीं केकेआर के खिलाफ 976 रन बनाकर वार्नर एक टीम के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

1018 – रोहित शर्मा बनाम केकेआर

1005 – डेविड वार्नर बनाम पीबीकेएस

976 – डेविड वार्नर बनाम केकेआर

949 – विराट कोहली बनाम सीएसके

941 – शिखर धवन बनाम सीएसके

 

यह भी पढ़ें

अधिकारियों पर चढ़ा बुलडोज़र का नशा, बुलडोज़र के साथ सेल्फी लेकर बोला- ये हम हैं, ये हमारी कार है और ये…

Tags