Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IPL 2024: एबी डिविलियर्स ने खोला विराट कोहली का राज, वो कमरे में बैठकर….

IPL 2024: एबी डिविलियर्स ने खोला विराट कोहली का राज, वो कमरे में बैठकर….

नई दिल्लीः आईपीएल 2024 में हार से आगाज करने वाली बेंगलुरू ने दूसरे मैच में जीत का स्वाद चखा। आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए और फिर बेंगलुरु ने विराट कोहली के 77 रन और […]

IPL 2024: एबी डिविलियर्स ने खोला विराट कोहली का राज, वो कमरे में बैठकर....
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2024 21:13:24 IST

नई दिल्लीः आईपीएल 2024 में हार से आगाज करने वाली बेंगलुरू ने दूसरे मैच में जीत का स्वाद चखा। आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए और फिर बेंगलुरु ने विराट कोहली के 77 रन और दिनेश कार्तिक के 10 गेंदों में नाबाद 28 रनों के बदौलत जीत हासिल कर ली।

इस जीत के नायक विराट कोहली चुने गए जिन्होंने शानदार हाफसेंचुरी लगाई। वैसे दिलचस्प बात ये है कि विराट कोहली की इस मैच विनिंग परफॉर्मेंस के बाद उनके दोस्त एबी डिविलियर्स ने बड़ा खुलासा कर दिया है।

क्या बोले एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने मैच के बाद कहा कि वो जहां तक जानते हैं, विराट कोहली मैच के बाद खुद से कहीं ना कहीं नाराज होंगे। वो खुद से प्रश्न कर रहे होंगे। एबी डिविलियर्स ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि विराट ने शानदार खेल दिखाया लेकिन दुर्भाग्य से वो मैच को खत्म नहीं कर सके। विराट हमेशा मैच जीत कर वापस आना चाहते हैं। जितना मैं विराट को जानता हूं वो कमरे में जाकर विश्लेषण करेंगे कि वो मैच खत्म क्यों नहीं कर पाए। डिविलियर्स के मुताबिक विराट कभी-कभी खुद पर नाराज हो जाते हैं।

विराट ने खेली शानदार पारी

बता दें विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ पारी तो बेहतरीन खेली लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद आरसीबी पर हार का संकट मंडरा गया था। विराट कोहली 16वें ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर पवेलियन लौट गए। जब विराट आउट हुए तो आरसीबी का स्कोर 130 रन था यानी अभी भी बेंगलुरु को 4 ओवर में 47 रन बनाने थे। हालांकि दिनेश कार्तिक और अनुज रावत की पारी के दम पर बेंगलुरू ने मैच जीत लिया।