Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IRCTC Share Price: आईआरसीटीसी के शेयरों में आई गिरावट, 5 प्रतिशत तक गिरे स्टॉक के दाम

IRCTC Share Price: आईआरसीटीसी के शेयरों में आई गिरावट, 5 प्रतिशत तक गिरे स्टॉक के दाम

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के लिए टिकट बुकिंग और खानपान सेवाओं की आपूर्ति में एकाधिकार रखने वाली कंपनी आईआरसीटीसी के शेयरों के दाम एक बार फिर से नीचे गिर गए है । बता दें , इसके पीछे का कारण हाल में केंद्र सरकार द्वारा 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का ऐलान है। इस खबर के आते […]

IRCTC shares declined
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2022 14:34:10 IST

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के लिए टिकट बुकिंग और खानपान सेवाओं की आपूर्ति में एकाधिकार रखने वाली कंपनी आईआरसीटीसी के शेयरों के दाम एक बार फिर से नीचे गिर गए है । बता दें , इसके पीछे का कारण हाल में केंद्र सरकार द्वारा 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का ऐलान है। इस खबर के आते ही आईआरसीटीसी के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई गई है और वर्तमान समय में इसके स्टॉक निचले स्तर के पास कारोबार कर रहा है।

सबसे नीचे पहुंचे IRCTC के शेयर

एक्सपर्ट्स कीआई रिपोर्ट के मुताबिक , शेयरों की बिक्री की खबर से IRCTC के शयरों की मांग में भारी गिरावट देखने को मिली है। बता दें , सुबह लगभग 10 -11 बजे तक IRCTC के शेयरों ने 34.25 अंक या 4.66% की गिरावट के साथ 700.45 रुपये पर प्रदर्शन किया था । इस तरीके से स्टॉक अपने दिन के निचले स्तर पर था, जो कि 696.70 रुपये के करीब था। इसके ठीक एक दिन पहले इसके शेयरों की कीमत 734.70 रुपये था।

कब से मिल रहा है बोली लगाने का मौका

बता दें , गैर-खुदरा निवेशकों के लिए 15 दिसंबर को ओएफएस के तहत बोली लगाने की अनुमति दी जाएगी और निवेशक 16 दिसंबर तक इसके शयरों में बोली लगा सकेंगे या संशोधित कर सकते हैं। ओएफएस का न्यूनतम 25% म्युचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिए आरक्षित है, जो कि फ्लोर प्राइस पर या उससे ऊपर वैध बोलियों की प्राप्ति के अधीन होता है। मिली जानकारी के मुताबिक OFS का 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होता है। जितनी एक्सचेंज ऑफर शेयरों की संख्या तय करेंगे वो फ्लोर प्राइस के आधार पर व्यापार श्रेणी में विचार किए जाने के योग्य हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव