नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर के पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हैं। दावा किया जा रहा है कि थरूर और कांग्रेस नेतृत्व के रिश्तों में अब खटास आ गई है। इस बीच शशि थरूर ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है। उनकी इस पोस्ट ने सियासी गलियारों में चर्चाओं को और तेज कर दिया है।
पीयूष गोयल के साथ तस्वीर शेयर कर शशि थरूर ने लिखा है, ‘ब्रिटेन के बिजनेस और ट्रेड स्टेट सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा। लंबे समय से रुकी हुई फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो बहुत स्वागत योग्य है।’
बता दें कि इससे पहले 23 फरवरी को शशि थरूर ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन मेरी पार्टी को अगर मेरी जरूरत ही नहीं है तो फिर मेरे पास भी कई विकल्प मौजूद हैं। हालांकि थरूर ने बाद में पार्टी बदलने की अफवाहों का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि वो ऐसा कुछ नहीं करने वाले हैं।
गौरतलब है कि शशि थरूर केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से लोकसभा सांसद हैं। थरूर ने इस सीट से 2009, 2014, 2019 और फिर 2024 में जीत हासिल की। इसके अलावा उन्होंने 2022 में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था। हालांकि उन्हें मल्लिकार्जुन खड़गे ने मात दे दी थी और वो कांग्रेस अध्यक्ष बन गए।
ये क्या! कांग्रेस को उद्धव ने दे दिया तगड़ा झटका, इस बड़े नेता को अपनी पार्टी में करा लिया शामिल