Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आपकी Aadhaar ID का कोई और तो नहीं कर रहा गलत उपयोग? घर बैठे ऐसे चेक करें ऑनलाइन

आपकी Aadhaar ID का कोई और तो नहीं कर रहा गलत उपयोग? घर बैठे ऐसे चेक करें ऑनलाइन

आज आपको बताएंगे कि घर बैठे कैसे आप इसे आसानी से चेक कर सकते हैं। आपको पता चल जाएगा कि आपके आधार ID का कहां कहां इस्तेमाल हुआ है।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2025 23:32:42 IST

Aadhaar Card Misuse: क्या आपको मालूम है कि आपका आधार नंबर कोई और भी यूज कर सकता है? ऐसे में तो आपको पता भी नहीं चलेगा और आप मुश्किल में फंस जाएंगे। आज आपको बताएंगे कि घर बैठे कैसे आप इसे आसानी से चेक कर सकते हैं। आपको पता चल जाएगा कि आपके आधार ID का कहां कहां इस्तेमाल हुआ है।

UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एक ऐसी सुविधा दी है, जिसके जरिए हम पता कर सकते हैं कि हमारे आधार कार्ड का इस्तेमाल कब, कहां और किस काम के लिए किया गया है। आइए जानते हैं इसका पता कैसे लगाएं…

कैसे करें चेक – जानिए स्टेप-बाय-स्टेप:

सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।

इसके बाद आधार सर्विसेज सेक्शन में जाकर आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें।

कैप्चा कोड डालें और OTP जनरेट करें।

OTP डालने के बाद आप देख सकते हैं कि आपके आधार का इस्तेमाल कब और किस माध्यम से हुआ है – जैसे बैंक, मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन, सरकारी योजना आदि।

आधार आईडी चेक करना क्यों है जरूरी?

आधार नंबर का गलत इस्तेमाल सिम कार्ड खरीदने, बैंक अकाउंट खोलने या सब्सिडी लेने के लिए किया जा सकता है।

अगर आपको बार-बार OTP आता है या आधार से जुड़े मैसेज आते हैं तो सतर्क हो जाएं।

अगर कोई अनजान गतिविधि दिखे तो तुरंत UIDAI से शिकायत करें या नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं।

यह भी पढ़ें-

तीन साल की मासूम ने लिया संथारा व्रत, इंदौर से आया दुनिया का सबसे चौंकाने वाला त्याग

Tags