Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Isha Ambani Anand Piramal Wedding Reception: जियो गार्डन में ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी और म्यूजिकल नाइट

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Reception: जियो गार्डन में ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी और म्यूजिकल नाइट

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Reception: देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी की दूसरी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन मुंबई के जियो गार्डन में किया है. इस रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड और खेल जगत की जानी मानी हस्तियां शरीक होंगी. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को हुई थी.

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Reception: Anil Ambani Daughter and Ajay Piramal Son Isha and Anand Reception at Jio Garden
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2018 21:29:21 IST

मुंबई. भारत के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का वेडिंग रिसेप्शन सेरेमनी हो रहा है. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का ये दूसरा वेडिंग रिसेप्शन है. इस दूसरे वेडिंग रिसेप्शन को अंबानी परिवार आयोजित कर रहा है. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के इस दूसरे वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन मुंबई के शानदार और बेहतरीन जियो गार्डन में किया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की तमाम हस्तियां शामिल होंगी. वहीं तमाम मेहृमान जियो गार्डन पहुंच चुके हैं.

आपको बता दें ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का पहला रिसेप्शन मुंबई के वर्ली स्थित बंगले में हुआ था. ये वही बंगला है जिसमें शादी के बाद ईशा अंबानी और आनंद पीरामल रहेंगे. इस बंगले की कीमत 452 करोड़ रुपये है. शादी के पहले रिसेप्शन में कई राजनेता शरीक हुए जिनमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी, राजीव प्रताप रूड़ी, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, कपिल देव और रतन टाटा सहित कई जाने माने लोग शरीक हुए. ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को हुई थी जिनमें देश विदेश से कई मेहमान आए थे.

https://www.instagram.com/p/BrXtcBGnyE6/

ईशा अंबानी के वेडिंग रिसेप्शन में फिल्म फेयर अवार्डी रेखा भारद्वाज अपने सुरों से समां बांधेंगी. इसके अलावा यहां पर कई बॉलीवुड सिंगर्स को लाइव गाते हुए देखा जा सकता है. ईशा अंबानी के वेडिंग रिसेप्शन के चलते जियो गार्डन को खास तरह से सजाया गया है. रिसेप्शन के मौके पर सजाए गए जियो गार्डन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुक हैं. बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का तीसरा रिसेप्शन भी जियो गार्डन में 15 दिसंबर को होगा. ऐसी खबरों है कि इस रिेसेप्शन में रिलायंस के कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है.

Isha Ambani Anand Piramal wedding reception LIVE updates: जियो गार्डन में ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी

Isha Ambani Anand Piramal Full Wedding Video: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी की फुल वीडियो इंटरनेट पर वायरल

 

Tags