Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Israel Embassy Delhi: धमाके के बाद CCTV में दिखे दो संदिग्ध, इजरायल ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

Israel Embassy Delhi: धमाके के बाद CCTV में दिखे दो संदिग्ध, इजरायल ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के बाद अब आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट से किसी को चोट नहीं पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां धमाका हुआ है, वहां लगे सीसीटीवी में दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए […]

(इजरायली दूतावास के पास धमाका)
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2023 14:20:12 IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के बाद अब आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट से किसी को चोट नहीं पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां धमाका हुआ है, वहां लगे सीसीटीवी में दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए हैं. ब्लास्ट से पहले दोनों संदिग्ध युवकों को घटनास्थल के करीब जाते हुए देखा गया है.

NIA और NSG पहुंची

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, विस्फोट वाले स्थान पर NIA और एनएसजी की टीम पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे 1000 सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है.

एक लेटर भी मिला है

जानकारी के मुताबिक धमाके वाली जगह पर इजरायली दूतावास के राजदूत के नाम पर टाइप किया हुआ एक लेटर भी मिला है. लेटर इजरायल के झंडे में लिपटा हुआ था. बताया जा रहा है कि अंग्रेजी में लिखे हुए इस लेटर में इजरायली कार्रवाई के बारे में बात लिखी गई है. इसके साथ ही बदला लेने का भी जिक्र किया गया है.

एडवाइजरी जारी हुई

वहीं, धमाके के बाद भारत में अपने नागरिकों के लिए इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इजरायल ने आशंका जाहिर की है कि इजरायली दूतावास के बाहर हुआ ब्लास्ट आतंकवादी हमला हो सकता है. गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट हुआ था. दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने इसकी पुष्टि की है.