Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Isreal: हमास के बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी बरसाए गोले

Isreal: हमास के बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी बरसाए गोले

नई दिल्लीः इजरायली कस्बों पर फिलिस्तीनी हमलों में करीब 600 इजरायली लोग मारे गए है और 2000 लोग घायल हुए हैं। दूसरी तरफ इजरायल की जवाबी बमबारी में 313 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजरायली मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना ने दक्षिणी इज़राइल में दर्जनों टैंक इकट्टे कर लिए है। इजरायल-हमास […]

Isreal: हमास के बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी बरसाए गोले
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2023 21:27:04 IST

नई दिल्लीः इजरायली कस्बों पर फिलिस्तीनी हमलों में करीब 600 इजरायली लोग मारे गए है और 2000 लोग घायल हुए हैं। दूसरी तरफ इजरायल की जवाबी बमबारी में 313 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजरायली मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना ने दक्षिणी इज़राइल में दर्जनों टैंक इकट्टे कर लिए है।

इजरायल-हमास की युद्ध में लेबनान के हिजबुल्लाह की एंट्री हो गई है। बता दें कि रविवार की सुबह हिजबुल्लान ने दक्षिणी लेबनान इलाके से इजरायल पर मोर्टर और गोले बरसाए थे। इसके जवाब में इजरायल ने भी तोपों से हिजबुल्लाह के ठिकानों पर गोले बरसाए। जानकारी के मुताबिक इजरायली टैंक इजरायल-लेबनान बॉर्डर की ओर आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि इजरायल और लेबनान के शक्तिशाली सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के बीच तनाव ज्यादा बढ़ गया है। दोनों छोर से तोपें और रॉकेट बरसाए जा रहे हैं। इजरायली सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसने लेबनान की सीमा में हिजबुल्लाह की एक चौकी पर हमला किया है।

इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनान के उस हिस्से में तोपें बरसाएं जहां आज सुबह सीमा पार से गोलाबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं, हिजबुल्लाह ने कहा कि वह फिलिस्तीन के प्रतिरोध समूहों के नेताओं के साथ सीधे संपर्क में है। वह इजरायल पर फिलिस्तीनी हमलों का समर्थन देता है। हमास का ये अटैक इजरायल को साफ और कड़ा मैसेज है। हिजबुल्लाह ने आज शेबा फार्म्स में स्थित एक इजरायली सैन्य चौकी को निशाना बनाया था। बता दें कि हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान को कंट्रोल करता है।