Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Isreal Embassy: इजरायल दूतावास के पास धामका मामले में जांच तेज, स्पेशल सेल को ट्रांसफर हुआ केस

Isreal Embassy: इजरायल दूतावास के पास धामका मामले में जांच तेज, स्पेशल सेल को ट्रांसफर हुआ केस

नई दिल्लीः इजरायली दूतावास पर विस्फोट के मामले को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को भेज दिया गया है। मामले की आगे की तफ्तीश स्पेशल सेल करेगी। बता दें कि एफआईआर नई दिल्ली जिले के तुगलक रोड थाने में दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की शुरुआती जांच रिपोर्ट भी स्पेशल सेल […]

Isreal Embassy: इजरायल दूतावास के पास धामका मामले में जांच तेज, स्पेशल सेल को ट्रांसफर हुआ केस
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2023 20:26:40 IST

नई दिल्लीः इजरायली दूतावास पर विस्फोट के मामले को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को भेज दिया गया है। मामले की आगे की तफ्तीश स्पेशल सेल करेगी। बता दें कि एफआईआर नई दिल्ली जिले के तुगलक रोड थाने में दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की शुरुआती जांच रिपोर्ट भी स्पेशल सेल को सौंप दी है।

क्या हुआ था दूतावास के पास

बता दें कि इजरायली दूतावास के पास धमाका देसी बम से किया गया था। वारदात की वीडियो डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर दो सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पुलिस ने इसकी हार्ड डिस्क जब्त कर ली है। पुलिस की छह टीमें एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए एनसीआर में छापेमारी कर रही हैं।

धमाके वाली जगह पर हुआ गड्ढा

वहीं सीसीटीवी फुटेज में बम फटने से हुई रोशनी दिखी है। पुलिस ने घटनास्थल के पास झाड़ियों से बॉल बेयरिंग बरामद किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने धमाके में देसी बम होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। धमाके की जगह पर घास हट गई और गड्ढा हो गया है। वहां सबसे पहले पहुंचे स्पेशल सेल के अधिकारियों ने पटाखा जलने जैसी गंध की सूचना दी थी।

संदिग्ध को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस

धमाके से करीब दो घंटे पहले एक संदिग्ध ऑटो से घटना वाली जगह पर आया था। उसने नीली जैकेट पहन रखी थी। वह ऑटो से उतरकर वह धमाके वाली जगह पर गया और 5 मिनट बाद फिर दूसरे ऑटो से चला गया। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध जामिया नगर से ऑटो में सवार हुआ था। दोनों ऑटो चालकों के बयान लिए गए हैं।