Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोशल मीडिया पर उड़ा इवांका ट्रंप का मजाक लोग बोले- आधार कार्ड लेने आई थीं भारत

सोशल मीडिया पर उड़ा इवांका ट्रंप का मजाक लोग बोले- आधार कार्ड लेने आई थीं भारत

वीजे ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर लिखा कि, 'इवांका ट्रंप असल में भारत अपना आधार कार्ड लेने आईं थीं और ये बात पेड मीडिया ने किसी को नहीं बताई.' इस बात को बताते हुए उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसे अब तक कई बार रीट्विट किया जा चुका है. उन्होंने ये वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. दिलचस्प बात ये है कि सोशल मीडिया पर इसे आधार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी के सवाल का जवाब दिया गया.

इवांका ट्रंप (फोटो स्त्रोत The Indian Express)
inkhbar News
  • Last Updated: December 2, 2017 15:13:45 IST

नई दिल्ली: दो दिवसीय यात्रा पर भारत आईं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप का भारत आने पर जोरदार स्वागत किया गया था. उनके भारत से जाने के बाद भी सोशल मीडिया पर उनको लेकर खूब चर्च हो रही है. दरअसल जोसे कोवेको नाम के एक वीजे ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर लिखा कि, ‘इवांका ट्रंप असल में भारत अपना आधार कार्ड लेने आई थीं और ये बात पेड मीडिया ने किसी को नहीं बताई.’ इस बात को बताते हुए उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है. जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने ये वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. दिलचस्प बात ये है कि सोशल मीडिया पर इसे आधार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी सवाल का जवाब दिया गया. आधार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने लिखा कि हालांकि, वह अप्लाई नहीं कर सकी. क्योंकि वह भारतीय नागरिक नहीं है.’

इवांका ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘बचपन में चाय बेचने के बाद किसी शख्स का प्रधानमंत्री बन जाना एक बड़ी उपलब्धि है.’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने क लिए सराहना की थी. इवांका का मानना है कि महिलाओं के सशक्तीकरण के बिना मानवता की प्रगति अधूरी है.

इसके बाद कई लोगों ने इसको लेकर ट्वीट किए. एक शख्स ने पूछा कि इवांका कितने दिन भारत में रहती तो उसे आधार कार्ड मिल सकता था? और अलग-अलग तरह के सवाल पूछे.

https://twitter.com/saiprasad_511/status/935841425173897216

 

बता दें कि इवांका के लिए दुनिया के सबसे बड़े डाइनिंग टेबल पर डिनर का आयोजन भी करवाया गया था. ये आयोजन हैदराबाद के ही फलकनुमा पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा करवाया गया था. गौरतलब है कि गोलकुंडा फोर्ट हैदराबाद में है. इस फोर्ट का निर्माण 14वीं शताब्दी में किया गया था. इसे वारंगल के राजा ने बनवाया था

दलाई लामा ने की पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मुलाकात, कहीं ये खास बातें

IIT BHU के प्लेसमेंट की जबरदस्त शुरुआत, माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 1.39 करोड़ का पैकेज

https://youtu.be/oc-7gTaMVcc

Tags