Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज हैदराबाद का गोलकोंडा फोर्ट देखने जाएंगी इवांका, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आज हैदराबाद का गोलकोंडा फोर्ट देखने जाएंगी इवांका, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गोलकोंडा फोर्ट के अलावा इवांका चार मीनार, लाड बाजार, कुली क़ुतुब शाही मकबरा समेत कुछ अन्य जगहों पर भी घूमने जा सकती हैं.

Ivanka trump Hyderabad, ivanka trump golkonda fort,
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2017 08:54:52 IST

हैदराबाद. इन दिनों ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) में हिस्सा लेने भारत दौरे पर आईं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप आज हैदराबाद का गोलकोंडा फोर्ट देखने जाएंगी. इसके साथ ही वे चार मीनार, लाड बाजार, कुली क़ुतुब शाही मकबरा समेत कुछ अन्य जगहों पर भी घूमने जा सकती हैं. इसी के चलते इन जगहों पर टूरिस्टों के जाने पर रोक लगा दी गई है और यूएस सिक्यूरिटी सर्विसेस और एसपीजी का भी कड़ा पहरा रखा गया है.

वहीं GES में शामिल हुए लोगों के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने डिनर भी रखा है. इस आयोजन में इवांका के पधारने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. क्योंकि इवांका के कार्यक्रम के अनुसार वे आज दोपहर को जीईएस समिट के पैनल डिस्कशन का हिस्सा होंगी. जिसके बाद आज ही रात को वे अमेरिका वापस लौटेंगी. बता दें कि बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इवांका ने जीईएस का उद्घाटन किया. इस बीच उन्होंने कहा कि भारत जैसे बड़े देश में एक चाय बेचने वाले का प्रधानमंत्री बन जाना अविश्वसनीय है. साथ ही उन्होंने भारत के व्हाइट हाउस का सच्चा दोस्त बताया है. इस दौरान पीएम मोदी और इवांका ट्रंप के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने  विश्वभर से आए उद्यमियों को संबोधित किया.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने बच्चों में से इवांका से सबसे अधिक लगाव है. इसलिए माना जाता है कि ट्रंप के साथ संबंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए पीएम मोदी की वैश्विक रणनीति में इवांका की खास भूमिका है.

GES 2017: ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में PM नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

हैदराबाद: ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में इवांका ट्रंप के भाषण की 10 बड़ी बातें

https://www.youtube.com/watch?v=tRTKRReFdyg&t=112s

Tags