Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • J P Nadda on Rahul Gandhi: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राहुल गांधी पर लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा- आप और आपकी मां ने देशहित को नुकसान पहुंचाने के लिए चीनियों से पैसे लिए

J P Nadda on Rahul Gandhi: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राहुल गांधी पर लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा- आप और आपकी मां ने देशहित को नुकसान पहुंचाने के लिए चीनियों से पैसे लिए

J P Nadda on Rahul Gandhi: जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, 'आपके परिवार की संदिग्ध विरासत में पीएमएनआरएफ में एक स्थायी स्थान और फिर राहत कोष से अपने परिवार के ट्रस्टों में पैसे डायवर्ट करना शामिल है. आपने और आपकी मां ने हमारे राष्ट्रीय हित को चोट पहुंचाने के लिए चीनियों से पैसे भी लिए. क्या कोई इससे भी नीचे गिर सकता है?'

PM CARES Fund
inkhbar News
  • Last Updated: August 17, 2020 23:59:45 IST

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक के बाद एक कई हमले किए. उन्होंने राहुल गांधी के परिवार पर प्रधानमंत्री राहत कोष से पैसों को परिवार के ट्रस्ट में डायवर्ट करने और चीनियों से पैसे लेकर राष्ट्रीय हितों को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया. जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘आपके परिवार की संदिग्ध विरासत में पीएमएनआरएफ में एक स्थायी स्थान और फिर राहत कोष से अपने परिवार के ट्रस्टों में पैसे डायवर्ट करना शामिल है. आपने और आपकी मां ने हमारे राष्ट्रीय हित को चोट पहुंचाने के लिए चीनियों से पैसे भी लिए. क्या कोई इससे भी नीचे गिर सकता है?’

दरअसल जेपी नड्डा का गांधी परिवार पर ये ट्वीट उस वक्त हुआ है जब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने एक अखबार की खबर को ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएमकेयर्स से संबंधित आरटीआई का जवाब देने से मना कर दिया है. अखबार की खबर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘पीएमकेयर्स फॉर राइट टू इम्प्रोबिटी.’

प्रधानमंत्री की तरफ से तो राहुल गांधी के हमले का कोई जवाब नहीं आया लेकिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और उनके परिवार पर आरोपों की बौछार कर दी. कांग्रेस सांसद पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश को पीएम और उनकी पहल पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, ‘लोगों का विश्वास पीएमकेयर्स के लिए बड़े पैमाने पर समर्थन के साथ दिखाई दे रहा है। एक हारे हुए इंसान होने के नाते, आप सिर्फ फेक न्यूज ही फैला सकते हैं. वहीं, पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक साथ है.

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने लिखा, ‘ऐसा ही होता है, जब ‘प्रिंस ऑफ इनकॉम्पीटेंस’ बिना पढ़े हुए आर्टिकल्स को शेयर करते हैं. यह आरटीआई एक दूसरे आरटीआई के बारे में जानने के लिए फाइल की गई थी. पारदर्शिता पर हमले के रूप में यह आपके द्वारा दुर्भावना से सामने लाया गया है. खैर, यह स्वाभाविक है कि आपका करियर केवल फर्जी खबरें फैलाने पर आधारित है.’

Facebook Controversy: फेसबुक विवाद के बीच पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने दर्ज कराई धमकी की शिकायत, विपक्ष हमलावर

Rahul Gandhi Target BJP RSS: राहुल गांधी बोले- फेसबुक-वॉट्सऐप पर बीजेपी और RSS का कब्जा, फैलाते हैं फर्जी खबरें

https://www.youtube.com/watch?v=yOodxs7ZOcM

Tags