Inkhabar

200 करोड़ के ठग सुकेश के खिलाफ जैकलीन ने किए नए खुलासे

नई दिल्ली : पटियाला हाउस कोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को जमानत मिल चुकी है. जमानत मिलने के बाद जैकलीन फर्नांडीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार अब अभिनेत्री ने इस केस को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं. चलिए जानते हैं पूरा मामला. जैकलीन का […]

Jacqueline Fernandez,money laundering case
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2022 21:35:00 IST

नई दिल्ली : पटियाला हाउस कोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को जमानत मिल चुकी है. जमानत मिलने के बाद जैकलीन फर्नांडीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार अब अभिनेत्री ने इस केस को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं. चलिए जानते हैं पूरा मामला.

जैकलीन का खुलासा

सुकेश चंद्रशेखर के साथ मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम सामने आने के बाद हर दिन जैकलीन फर्नांडीज नई मुसीबत में घिरती नजर आ रही हैं. अब केस को लेकर उनका नया बयान सामने आ गया है. रिपोर्ट की मानें तो धारा 164 के तहत जैकलीन ने पाटियाला कोर्ट में बयान दर्ज कराया है. जहां जैकलीन ने इस केस में कुछ और खुलासे कारण की इच्छा जताई है. EOW की टीम जैकलीन का बयान मजिस्ट्रेट के सामने रिकार्ड करवा चुकी है.

नहीं है कोई पुष्ट जानकारी

हालांकि, जैकलीन ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में और महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर क्या खुलासे किए हैं इस बात की कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. इस बात पर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि उनका बयान सुकेश के पक्ष में है या नहीं या अभिनेत्री ने उसके बचाव में कोई स्टेटमेंट दिया है. जैकलीन और सुकेश चंद्रेशेखर के रिश्ते से लेकर कई सारे मुद्दे अभी भी सवाल बने हुए हैं.

जैकलीन सुकेश से प्यार करती थी

महाठग सुकेश चंद्रशेखर, जैकलीन को इंप्रेस करने के लिये महंगे-महंगे तोहफे दिया करता था। एक्ट्रेस को भी सुकेश सुकेश से प्यार हो गया था। मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन तो सुकेश से शादी तक के सपने देखने लगीं थीं। उन्होंने अपने दोस्तों को भी सुकेश के बारे में बताया था। यहाँ तक कि जैकलीन महाठग सुकेश को अपने सपनों का राजकुमार भी मानने लगी थी।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव