Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Eow case:वकील के ड्रेस में जैकलीन पहुंची अदालत, मिली अग्रिम जमानत

Eow case:वकील के ड्रेस में जैकलीन पहुंची अदालत, मिली अग्रिम जमानत

दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आज दिल्ली के पटियाला कोर्ट पहुंच गई है। यह मामला अभिनेत्री के सुकेश चंद्रशेखर से 200 करोड़ से जुड़ा है। मिली अग्रिम जमानत बता दें कि आज 200 करोड़ के मामले में जैकलीन पटियाला कोर्ट पहुंची। जहां अभिनेत्री के वकीलों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका […]

Jacqueline Fernandez
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2022 10:40:25 IST

दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आज दिल्ली के पटियाला कोर्ट पहुंच गई है। यह मामला अभिनेत्री के सुकेश चंद्रशेखर से 200 करोड़ से जुड़ा है।

मिली अग्रिम जमानत

बता दें कि आज 200 करोड़ के मामले में जैकलीन पटियाला कोर्ट पहुंची। जहां अभिनेत्री के वकीलों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका दायर की। जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए अभिनेत्री को अग्रिम जमानत दे दी है।

पटियाला कोर्ट पहुंची जैकलीन

जैकलीन सुकेश से जुड़े मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पहुंच गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभिनेत्री अदालत में वकीलों के लिए बने ड्रेस कोड पहनकर गई। वह सफेद शर्ट और काली कोर्ट में नजर आई। अपने फैंस की नाराजगी से बचने के लिए अभिनेत्री वकीलों के झुड़ में छुपकर गई।

200 करोड़ रूपये का मामला

जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर आरोप है कि उसने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से ठगी की है। वहीं ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े धनशोधन मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी के तौर पर नामजद किया है।