Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जहांगीरपुरी हिंसा : गिरफ्तार अंसार की पत्नी ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, सुनकर रो पडोगे

जहांगीरपुरी हिंसा : गिरफ्तार अंसार की पत्नी ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, सुनकर रो पडोगे

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले असलम को भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में अंसार का नाम भी शामिल है. इस बीच अंसार की पत्नी ने अपने पति को […]

jahangiri violence
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2022 15:31:11 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले असलम को भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में अंसार का नाम भी शामिल है. इस बीच अंसार की पत्नी ने अपने पति को बेगुनाह बताया है. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा की जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया है.

मेरे पति निर्दोष हैं -शकीना

अंसार की पत्नी शकीना ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘मेरे पति बेकसूर हैं, रोजा खोलते वक्त उन्हें सूचना मिली थी कि मारपीट हो रही है. इसके बाद वह खाना छोड़ कर भाग गया, ताकि कोई पिटाई न करे. इसलिए वह बचाव करने के लिए घर से निकल गया. लेकिन उसे ही दोषी ठहराया जा रहा है. हमारा परिवार एक हिंदू इलाके में रहता है और यहां 12 साल हो गए हैं. वह कभी भी लड़ने झगड़ने में बिल्कुल नहीं रहता था. हमारे पड़ोसी भी हिंदू हैं. उन्हें आज तक हमसे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. हम एक साथ रहते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, मेरे पति की तबीयत भी ठीक नहीं है. शुगर और आधा शरीर लकवाग्रस्त है. मेरा पति अच्छे के लिए गया, लेकिन उन्हें ही दोषी ठहराया गया. घर में वही कमाने वाले हैं, अगर उसे कुछ हो गया तो मेरे परिवार की देखभाल कौन करेगा.

वहीं अंसार के पड़ोसी ने बताया कि वह लड़ने की भावना का नहीं है, वह हमेशा हमारी मदद करता है, मेरे बच्चे को इलाज कराने के लिए ले जाता है और पैसे से भी मदद करता है. हमारे सी ब्लॉक में किसी से भी पता कर लीजिए, कोई उसके बारे में गलत नहीं बोलेगा. साथ ही अगर हमारी गली में लड़ाई होती है तो उसे हमेशा रोकता है.

क्या है मामला

बता दें कि रामनवमी पर कई राज्यों में बवाल के बाद हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ. हंगामा इतना बढ़ गया कि 8 पुलिसकर्मी और 1 नागरिक घायल हो गए. वहीं पुलिस अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण माहौल है और भारी पुलिस बल तैनात है.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल