Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जय हिंद…मुझे तुमपर हर दिन गर्व होगा! आखिरी बार पति की अर्थी से लिपटी 6 दिन की दुल्हन हिमांशी, Video झकझोर कर रख देगा

जय हिंद…मुझे तुमपर हर दिन गर्व होगा! आखिरी बार पति की अर्थी से लिपटी 6 दिन की दुल्हन हिमांशी, Video झकझोर कर रख देगा

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले से पूरा देश दहल गया है। 27 निर्दोष हिंदुओं की मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। इस आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए हैं।

Pahalgam Terror Attack
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2025 15:52:38 IST

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले से पूरा देश दहल गया है। 27 निर्दोष हिंदुओं की मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। इस आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए हैं। अब विनय नरवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया है। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आखिरी बार पति से लिपटी हिमांशी

वायरल हो रहे वीडियो में विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ताबूत से लिपट जाती हैं। वो रोते हुए कहती हैं कि उन्हें अपने बहादुर पति पर हर दिन गर्व होगा। वो ताबूत को ऊपर से ही चूमती, उससे लिपटती नजर आती हैं। यह सब देखकर वहाँ मौजूद सभी की आँखे नम हो जाती है। वीडियो ने सबको झकझोर कर रख दिया है। हिमांशी अपने जय हिन्द कहते हुए पति को सलामी भी देती हैं। बता दें कि हिमांशी और विनय की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। सिर्फ 6 दिनों में हिमांशी का सुहाग उजड़ गया।

21 अप्रैल को गए थे कश्मीर

दोनों पति पत्नी 21 अप्रैल को हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। मंगलवार को पहलगाम की बैसारन घाटी में घूम रहे थे, तभी आतंकियों ने विनय को गोली मार दी। विनय की मौके पर ही मौत हो गई है और पत्नी हिमांशी सुरक्षित हैं। हिमांशी का कहना है कि वो अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी तभी एक आदमी आया। उसने कहा कि ये मुस्लिम नहीं है और फिर गोली मार दी।

 

6 दिन पहले शादी और पत्नी को रोता छोड़ गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, हाथों में मेंहदी और चूड़ा पहने लाश के साथ बैठी दुल्हन की तस्वीर देखकर सो नहीं पाया पूरा भारत