Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘जल जीवन मिशन ने महिलाओं को सशक्त किया’, पीएम मोदी ने पोस्ट कर बताया महत्व

‘जल जीवन मिशन ने महिलाओं को सशक्त किया’, पीएम मोदी ने पोस्ट कर बताया महत्व

पीएन ने संडे गार्जियन की रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा “जल जीवन मिशन किस तरह से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है, इस पर एक अच्छा दृष्टिकोण, खासकर हमारे ग्रामीण इलाकों में।

PM Modi on Jal Jeevan Mission
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2024 13:40:39 IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संडे संडे गार्जियन की एक पोस्ट शेयर करते हुए जल ही जीवन मिशन के महत्व पर जोर दिया। पीएम ने कहा है कि हमारे ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि घर के दरवाजे पर स्वच्छ पानी होने से महिलाएं अब कौशल विकास और आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित कर सकती हैं।

पीएम ने एक्स पर किया पोस्ट

पीएन ने संडे गार्जियन की रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा “जल जीवन मिशन किस तरह से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है, इस पर एक अच्छा दृष्टिकोण, खासकर हमारे ग्रामीण इलाकों में। घर के दरवाजे पर स्वच्छ पानी होने से महिलाएं अब कौशल विकास और आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित कर सकती हैं।”

15 अगस्त 2019 को शुरू किया मिशन

भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2019 को शुरू की गई जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक प्रिय परियोजना है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण घर में पानी का कनेक्शन प्रदान करना है। जब इसे शुरू किया गया था, तब केवल 3.23 करोड़ (17%) ग्रामीण घरों में नल के पानी के कनेक्शन थे। हालांकि, 10 अक्टूबर 2024 तक, इस पहल ने सफलतापूर्वक 11.96 करोड़ नए कनेक्शन जोड़े हैं, जिससे कुल कवरेज 15.20 करोड़ घरों या ग्रामीण भारत के 78.62% तक पहुंच गया है।

जल जीवन मिशन ने महीला भागीदारी को बढ़ाया

भारतीय स्टेट बैंक की एक हालिया शोध रिपोर्ट में ग्रामीण भारत, खासकर महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण पर जल जीवन मिशन (जेजेएम) के परिवर्तनकारी प्रभाव के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट में पाया गया है कि देश भर में, बाहरी परिसरों से पानी लाने वाले घरों में कुल मिलाकर 8.3 प्रतिशत की कमी आई है, जिससे कृषि संबद्ध गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Also Read-राज कपूर की बेटी ने अटकते हुए कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी’, PM ने डायरेक्टर के अंदाज में कहा कट कट कट…

84 साल के हुए शरद पवार, चाचा को बधाई देने पहुंचे अजित पवार, PM मोदी ने भी किया विश

Tags

PM modi