Inkhabar

Jalandhar Bypoll 2023: 11 बजे तक 17.07 प्रतिशत वोटिंग, शाहकोट में झड़प

चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट पर आज बुधवार को मतदान जारी है। 9 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान 1972 केंद्रों पर आज सुबह 7 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे। 16 लाख से अधिक मतदाता 19 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे। शाहकोट में हुई झड़प जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी विधायक […]

Jalandhar Bypoll 2023
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2023 12:06:00 IST

चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट पर आज बुधवार को मतदान जारी है। 9 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान 1972 केंद्रों पर आज सुबह 7 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे। 16 लाख से अधिक मतदाता 19 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे।

शाहकोट में हुई झड़प

जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी विधायक लाडी शेरेवालिया ने बाबा बकाला के विधायक की गाड़ी को घेर लिया।  साथ ही सवाल किया कि बाबा बकाला विधायक जालंधर में क्या कर रहे हैं? वह जालंधर छोड़कर क्यों नहीं गए? विधायक लाडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां धक्के से वोट डलवाई जा रही है।

Inkhabar

वोटर लंबी लाइन को देखकर वापस लौटे

दरअसल लद्देवाली क्षेत्र में बने पोलिंग स्टेशन के बूथ नंबर 149 के ऊपर मतदान शुरू होने से पहले ही मशीन खराब हो गई। जिसको काफी वक्त बीत जाने के बावजूद भी स्टार्ट नहीं किया जा सका। इसी वजह से कुछ वोटर लंबी लाइन देखकर वापस लौट गए।

Inkhabar

जानकारी के मुताबिक आप ने पूर्व विधायक रिंकू को मैदान में उतारा है, जो अभी कुछ ही दिन पहले कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए थे। इतना ही नहीं कांग्रेस ने संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर पर भरोसा जताया है। बीजेपी ने पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे इंदरबीर सिंह अटवाल को टिकट दिया है।

इंदरबीर सिंह अटवाल शिअद से बीजेपी में आए हैं। बता दें कि शिअद ने बंगा सीट से अपने 2 बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुखी को मैदान में उतारा है, जो पेशे से डॉक्टर हैं। शिअद उम्मीदवार को उसकी सहयोगी बहुजन समाज पार्टी का समर्थन प्राप्त है। इसके अलावा सिमरनजीत सिंह मान के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने गुरजंट सिंह को मैदान में उतारा है।

जिले में 70 कंपनियां तैनात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सिबिन सी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा के लिहाज से जिले में 70 कंपनियां तैनात की गई हैं। साथ ही पहली बार सभी बूथों पर वेब कास्टिंग हो रही है। इतना ही नहीं 166 पोलिंग स्टेशनों के बाहर कई कैमरे लगाए गए हैं। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ले जाने वाले 703 वाहनों की ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से ट्रैकिंग की जा रही है। इस प्रकार जालंधर के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 27 फ्लाइंग स्क्वायड तैनात है।