Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू: बस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत, अभी और बढ़ सकता है मृतकों की संख्या

जम्मू: बस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत, अभी और बढ़ सकता है मृतकों की संख्या

जम्मू/नई दिल्ली: जम्मू के अखनूर में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. बता दें कि गुरुवार दोपहर में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. बस […]

(bus fell into ditch)
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2024 21:26:48 IST

जम्मू/नई दिल्ली: जम्मू के अखनूर में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. बता दें कि गुरुवार दोपहर में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई थी.

बस में सवार थे हाथरस के 60 यात्री

बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 लोग सवार था, ये सभी उत्तर प्रदेश के हाथरस के रहने वाले हैं. यह दर्दनाक हादसा जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर हुआ है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस हाथरस से शिव खोरी की ओर जा रही थी. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक हादसे की वजह सामने नहीं आ पाई है.

6 माह पहले भी हुआ था ऐसा हादसा

बता दें कि 6 महीने पहले भी जम्मू-कश्मीर में ऐसा ही हादसा हुआ था. 15 नंवबर 2023 को डोडा जिले के अस्सार क्षेत्र में एक बस करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 9 महिलाओं समेत कुल 38 लोगों का जान चली गई थी. हादसे वाली बस किश्तवाड़ से जम्मू की तरफ जा रही थी. बता दें कि हादसे के बाद बस बुरी तरह से डैमेज हो गई थी, जिसके बाद बस के कई हिस्सों को काटकर डेड बॉडी और घायलों को निकालना पड़ा था.

यह भी पढ़ें-

Uttar Pradesh: कानपुर में बारातियों से भरी बस पलटी, दर्जनों लोग हुए घायल