Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: डल झील में पलटी पर्यटकों से भरी नाव, मदद के लिए चिल्लाते दिखे लोग

जम्मू-कश्मीर: डल झील में पलटी पर्यटकों से भरी नाव, मदद के लिए चिल्लाते दिखे लोग

श्रीनगर के डल झील में बड़ा हादसा होते होते बचा. तेज हवाओं के चलते एक नाव असंतुलित होकर पलट गई और उसमें सवार लोग डूबने लगे. हादसे के बाद झील में मौजूद अन्य नाविकों और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और डूब रहे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है जिसकी खोजबीन चल रही है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2025 18:09:20 IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित डल झील में पर्यटकों से भरी एक नाव पलट गई जिससे अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा तेज हवा की वजह से हुआ. डल झील में पर्यटकों से भरी नाव पलटने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि लोग पानी में डूब रहे हैं  मदद के लिए चिल्ला रहे हैं. आसपास मौजूद नाविक मदद के लिए तत्काल दौड़े. एक आदमी के लापता होने की खबर है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज हवाओं के चलते नाव असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद झील में मौजूद अन्य नाविकों और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस और आपदा प्रबंधन दल ने भी मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति को संभाला।

पुलिस ने दी ये जानकारी

वहीं श्रीनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकारा पलटने की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। डल झील में यह पहला हादसा नहीं है.  इससे पहले अप्रैल महीने में इसी डल झील में एक शिकारा पलट गई थी, जिसमें एक परिवार सवार था. रेस्क्यू अभियान चलाकर किसी तरह उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया था.

यह भी पढ़ें-

मुंबई से नोएडा प्रेमी से मिलने पहुंची युवती, प्रेमी की सच्चाई जान 12वीं मंजिल से लगाने लगी छलांग, फिर…