श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित डल झील में पर्यटकों से भरी एक नाव पलट गई जिससे अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा तेज हवा की वजह से हुआ. डल झील में पर्यटकों से भरी नाव पलटने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि लोग पानी में डूब रहे हैं मदद के लिए चिल्ला रहे हैं. आसपास मौजूद नाविक मदद के लिए तत्काल दौड़े. एक आदमी के लापता होने की खबर है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज हवाओं के चलते नाव असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद झील में मौजूद अन्य नाविकों और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस और आपदा प्रबंधन दल ने भी मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति को संभाला।
A father-son duo was swept into #Dal_Lake during a sudden storm. While the father has been rescued, the son remains missing. Search and rescue operations are currently underway.@hussain_imtiyaz@KashmirSdrf pic.twitter.com/oz2OkS9ML7
— Mir Aarif (@Mir__Aarif) May 2, 2025
वहीं श्रीनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकारा पलटने की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। डल झील में यह पहला हादसा नहीं है. इससे पहले अप्रैल महीने में इसी डल झील में एक शिकारा पलट गई थी, जिसमें एक परिवार सवार था. रेस्क्यू अभियान चलाकर किसी तरह उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया था.