Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहलगाम अटैक के बाद जम्मू कश्मीर सरकार का बड़ा फैसला, बंद किए गए 48 पर्यटन स्थल

पहलगाम अटैक के बाद जम्मू कश्मीर सरकार का बड़ा फैसला, बंद किए गए 48 पर्यटन स्थल

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर मोर्चे पर भारत ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी को देखते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दर्जनों रिसोर्ट और पर्यटन स्थल को बंद करने का फैसला लिया गया है।

Pahalgam Attack
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2025 12:58:29 IST

Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर मोर्चे पर भारत ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी को देखते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दर्जनों रिसोर्ट और पर्यटन स्थल को बंद करने का फैसला लिया गया है। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर 48 टूरिस्ट स्पॉट को बंद करने का फैसला लिया गया है।

क्यों बंद हुए टूरिस्ट स्पॉट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर यह कदम उठाया है। क्षेत्र में संभावित आतंकी हमलों को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था, जिसके चलते 87 में से 48 पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पहलगाम में हुए हमले के बाद घाटी में कुछ छिपे हुए आतंकवादी (स्लीपर सेल) सक्रिय हो गए हैं और वह आगे भी हमला करने की रणनीति बना रहे हैं।

मिला था इनपुट

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों को यह इनपुट मिला है कि पहलगाम हमले के बाद आतंकियों ने टीआरएफ (The Resistance Front) संगठन के जरिए कुछ खास लोगों को निशाना बनाने और बड़े हमलों की योजना बनाई है। इसी के चलते गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विशेष पुलिस टीमों और एंटी फिदायीन दस्तों को तैनात कर दिया गया है। आमतौर पर आतंकी घटनाओं के बाद ऐसे इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी जाती है।

टूरिस्ट स्पॉट बंद होने से होगा नुकसान

जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा टूरिस्ट स्पॉट्स को बंद करने से वहां की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचेगा। घाटी में गर्मियों में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इस वजह से ज्यादातर लोग इस पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए है। लम्बे अरसे के बाद घाटी में शांति आने से रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आ रहे थे। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले से एक बार फिर इस उद्योग पर असर पड़ने की संभावना है।

 

पहलगाम अटैक पर बड़ा खुलासा! हिंदुओं को मार गिराने वाला आतंकी हाशिम मूसा निकला पाकिस्तानी सेना का कमांडो