Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: सांबा इलाके में मिली संदिग्ध सुरंग, BSF ने बढ़ाई सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर: सांबा इलाके में मिली संदिग्ध सुरंग, BSF ने बढ़ाई सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर: नई दिल्ली।  जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में बाड़ के पास स्थित सामान्य क्षेत्र में एक संदिग्ध सुरंग मिलने से अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद बीएसएफ ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है. इसको लेकर बीएसएफ ने एक बयान भी जारी किया है. जिसमें सुरंग का लिंक पाकिस्तान के आतंकवादियों से बताया है। […]

पाकिस्तानी सुरंग
inkhbar News
  • Last Updated: May 5, 2022 11:02:18 IST

जम्मू-कश्मीर:

नई दिल्ली।  जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में बाड़ के पास स्थित सामान्य क्षेत्र में एक संदिग्ध सुरंग मिलने से अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद बीएसएफ ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है. इसको लेकर बीएसएफ ने एक बयान भी जारी किया है. जिसमें सुरंग का लिंक पाकिस्तान के आतंकवादियों से बताया है।

सीमा पार है सुरंग

बीएसएफ ने बताया कि उसने जम्मू में 4 मई को सांबा क्षेत्र के बीओपी चक फकीरा में एक सीमा पार सुरंग का पता लगाया है. इस सुरंग अभी हाल ही में खोदा गया है और ये पाकिस्तान की ओर से लगभग 150 मीटर लंबी हो सकती है।

अमरनाथ यात्रा थी निशाने पर

सुंरग पता लगाने के बाद बीएसएफ ने जानकारी दी कि जम्मू में कुछ वक्त बाद होने वाली अमरनाथ जी यात्रा को बाधित करने के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान के आतंकवादियों ने साजिश रची थी. बीएसएफ उनके मंसूबों को विफल कर दिया।

डेढ़ साल में 5वीं सुरंग

बता दें कि इस इस सुरंग से 21 रेत के बोरे बरामद किए गए है. जिनका इस्तेमाल सुरंग के निकलने वाले रास्ते को मजबूत करने के लिए किया गया था. बीएसएफ ने बताया कि ये पिछले 1.5 वर्षो में खोजी गई 5वीं सुरंग है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल