नई दिल्ली/श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद पाक ने समझौता एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला किया था. अब भारत ने भी दिल्ली से अटारी और फिर लाहौर तक चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करने का एलान किया है. साथ ही केंद्र सरकार ने सभी यात्रियों का किराया वापस लौटाने की भी बात कही है. वहीं आर्टिकल 370 हटाने के करीब एक हफ्ता बीत जाने तक घाटी में हालात सामान्य होते दिख रहे हैं. सोमवार को बकरीद के त्योहार के चलते एक दिन पहले धारा 144 में ढील दी गई है. घाटी के सीमावर्ती इलाकों में लोग रविवार को घरों से बाहर निकले और ईद की खरीदारी की.
हालांकि घाटी के कई इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी अभी भी जारी है. दूसरी तरफ त्योहार के मौके पर जम्मू-कश्मीर के लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात कर सके, इसके लिए सरकार की ओर से करीब 300 पब्लिक टेलीफोन बूथ लगाए गए हैं. साथ ही कश्मीर से बाहर पढ़ने वाले छात्रों को अपने परिवार के लोगों से बात करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
#WATCH SRINAGAR: Latest visuals from the city. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/DI5noWdywI
— ANI (@ANI) August 11, 2019
कश्मीर में ईद को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार-
वहीं बकरीद के त्योहार को देखते हुए कश्मीर घाटी में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. स्थानीय प्रशासन की ओर से लोगों के घरों में राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है. बकरीद के दिन सोमवार को सरकारी अवकाश होने के बावजूद घाटी में बैंक खुले रहेंगे. इसके अलावा करीब 3500 राशन दुकानों को भी सोमवार को खुला रखा जाएगा. प्रशासन की ओर से त्योहार के मौके पर किसी भी तरह की भड़काऊ खबरों पर ध्यान न देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील जारी की है.
स्वतंत्रता दिवस पर बीजेपी कश्मीर में मनाएगी जश्न-
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियों में जुट गई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 15 अगस्त को बीजेपी जोर-शोर से घाटी में जश्न मनाना चाहती है. इसके लिए जम्मू-कश्मीर के सभी बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को झंडा खरीदने के निर्देश जारी कर दिए हैं. जमीनी स्तर के कार्यकर्ता स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुट गए हैं.