Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jammu-Kashmir: जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों को ले जा रही कैब खाई में गिरने से 10 की मौत

Jammu-Kashmir: जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों को ले जा रही कैब खाई में गिरने से 10 की मौत

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (29 मार्च) को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बता दें कि रामबन के पास जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर एक कैब खाई में गिर गई, जिसकी वजह से इसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, कैब सवारियों को लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रही थी, तभी यह हादसा […]

INKHABAR BREAKING NEWS
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2024 09:46:54 IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (29 मार्च) को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बता दें कि रामबन के पास जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर एक कैब खाई में गिर गई, जिसकी वजह से इसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, कैब सवारियों को लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया और गाड़ी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है।

10 शव बरामद

अधिकारियों ने बताया कि कार श्रीनगर से जम्मू की तरफ जा रही थी और रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में देर रात लगभग 1:15 बजे 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। अधिकारियों के मुताबिक, इस दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस तथा एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि दस यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

बचाव अभियान जारी

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में जम्मू के अंब गरोटा गांव के कार चालक 47 वर्षीय बलवान सिंह तथा बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपिन मुखिया भैरगंग भी शामिल हैं। फिलहाल घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है।