Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर निशाना, आम लोगों के साथ हो रहा आतंकियों जैसा व्यवहार

Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर निशाना, आम लोगों के साथ हो रहा आतंकियों जैसा व्यवहार

नई दिल्लीः पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि केंद्र पूर्वोत्तर में उग्रवादियों के साथ बातचीत कर रहा है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में आम लोगों से आतंकवादियों जैसा सलूक कर रहा है। अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में एक कार्यक्रम के दौरान मुफ्ती ने कहा कि हम झुकेंगे नहीं, हम सफेद झंडा नहीं उठाएंगे। […]

Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर निशाना, आम लोगों के साथ हो रहा आतंकियों जैसा व्यवहार
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2024 22:05:49 IST

नई दिल्लीः पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि केंद्र पूर्वोत्तर में उग्रवादियों के साथ बातचीत कर रहा है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में आम लोगों से आतंकवादियों जैसा सलूक कर रहा है। अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में एक कार्यक्रम के दौरान मुफ्ती ने कहा कि हम झुकेंगे नहीं, हम सफेद झंडा नहीं उठाएंगे। अगर आप हमसे सम्मान के साथ वार्ता करेंगे तो हम सम्मान के साथ जवाब देंगे। हालांकि अगर आप डंडे से बात करेंगे, तो यह काम नहीं करेगा।

गिरफ्तारियां करके जेल भर दी

पीडीपी अध्यक्ष ने अपने पिता और पार्टी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की आठवीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पीत की और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर में आप उग्रवादियों से बातचीत करते हैं जबकि जम्मू-कश्मीर में आप आम लोगों को आतंकवादी ठहरा देते हैं। आपने गिरफ्तारियां करके जेल भर दी हैं। मुफ्ती ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय, एनआईए, एसआईए छापे मार रहे हैं। क्या कोई अपने ही लोगों के साथ ऐसा सलूक करता है ?

मुफ्ती साहब से सीखे केंद्रः महबूबा

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा कि आतंकवादियों से निपटने के लिए केंद्र को उनके दिवंगत पिता द्वारा अपनाए गए दृष्टिकोण से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुफ्ती साहब से कुछ सीखें। उन्होंने लोगों को एक – दूसरे से जोड़ने की कोशिश की। उन्होंने अलगाववादियों को भी एक रास्ता दिया ताकि वे शाति के साथ इस देश में रह सकें। मुफ्ती साहब ने कभी कोई गलत बात नहीं कही। उन्होंने हमेशा एक ही झंडे को हाथ लगाया। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोग सम्मान के साथ शांति चाहते हैं।