Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jammu kashmir : जम्मू के सोपोर में बुर्का पहनी महिला ने CRPF नाके पर फेंका पेट्रोल बम, वीडियो देख हिल उठेंगे आप

Jammu kashmir : जम्मू के सोपोर में बुर्का पहनी महिला ने CRPF नाके पर फेंका पेट्रोल बम, वीडियो देख हिल उठेंगे आप

petrol-bomb attack जम्मू कश्मीर, petrol-bomb attack जम्मू कश्मीर में सेना, पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों पर हमले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. आतंकवादी जम्मू के अलग-अलग हिस्सों से लगातार एक्टिव होकर सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं. इस बीच मंगलवार को देर शाम उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में बुर्का पहनी एक […]

जम्मू के सोपोर में बुर्का पहनी महिला ने CRPF नाके पर फेंका पेट्रोल बम, वीडियो देख हिल उठेंगे आप
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2022 14:46:27 IST

petrol-bomb attack

जम्मू कश्मीर, petrol-bomb attack जम्मू कश्मीर में सेना, पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों पर हमले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. आतंकवादी जम्मू के अलग-अलग हिस्सों से लगातार एक्टिव होकर सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं. इस बीच मंगलवार को देर शाम उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में बुर्का पहनी एक महिला ने सीआरपीएफ नाके पर पेट्रोल बम फेंक दिया. दरअसल, एक बुर्का पहनी महिला ने पहले पेट्रोल से भरे बैग को जलाया और फिर सुरक्षाबलों के बंकर पर फेंक दिया.

ये पूरी घटना पास में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई. जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह हमला मगलवार शाम 7:12 बजे की है. वहीं इस घटना पर IGP कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि सोपोर में सीआरपीएफ बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला की पहचान हो गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

श्रीनगर के रैनावारी में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रैनावारी में मंगलवार रात को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। स्थानीय पुलिस और CRPF की एक विशेष टीम ने यह आपरेशन चलाया और आतंकियों के घिनोने मंसूबे को हमेसा-हमेसा के लिए ढेर किया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि कल रात हुए मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं। इन आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. इसके साथ ही IGP कश्मीर ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ से जुड़े हुए थे और नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे.

यह भी पढ़ें:

Petrol Diesel: राजधानी में पेट्रोल की सेंचुरी, आज फिर बढ़े ईधन के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं लेटेस्ट रेट्स

IPL 2022 4th Match GT Won: गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया, जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज