Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jaya Prada Joins BJP: मुलायम सिंह की सपा से नरेंद्र मोदी की भाजपा तक जया प्रदा का समाजवादी से राष्ट्रवादी राजनीति का सफर

Jaya Prada Joins BJP: मुलायम सिंह की सपा से नरेंद्र मोदी की भाजपा तक जया प्रदा का समाजवादी से राष्ट्रवादी राजनीति का सफर

Jaya Prada Joins BJP: अभिनेत्री से नेता बनी जया प्रदा मंगलवार को भाजपा से जुड़ गई हैं. इससे पहले जया प्रदा मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी का हिस्सा थीं. उन्होंने कई बार पार्टियां बदली हैं. जानें कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर

Jaya Prada Joins BJP
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2019 14:57:21 IST

नई दिल्ली. अकसर विवादों में घिरी रहने वाली जया प्रदा ने भाजपा से हाथ मिला लिया है. एक जमाने में वो बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा थीं. उन्होंने बॉलीवुड छोड़ा और राजनीति में कदम रखा. राजनीति में 1994 में कदम रखने वाली जया प्रदा ने अपने 24 साल के करियर में कई बार राजनीतिक पार्टी बदलीं.जया प्रदा कई विवादों से भी घिरी रहीं. यहां तक की उन्हें समाजवादी पार्टी से निकाल भी दिया गया.

अब भाजपा से जुड़ेने के बाद जया प्रदा ने कहा है कि यह मेरे लिए अहम है क्योंकि पहली बार किसी राष्ट्रीय पार्टी से जुड़ी हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करूंगी. अटकलें हैं कि 2004 से 2014 तक रामपुर में सांसद रह चुकी जया को इस बार भी भाजपा रामपुर से समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के खिलाफ उतारेगी.

जानें कैसा रहा अब तक जया प्रदा का सफर

– जया प्रदा का असली नाम ललिता रानी है. फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदला.
– जया का जन्म 3 अप्रैल 1962 को आंध्र प्रदेश के राजाहमुंडरी जिले में हुआ था. उन्होंने पहली फिल्म भूमिकोसम की थी जो एक तेलुगू फिल्म है.
– 22 जून 1986 को जयाप्रदा ने श्रीकांत नहाटा से शादी कर ली थी. जयाप्रदा नहाटा की दूसरी पत्नी थीं.
– जयाप्रदा ने 1994 में तेलुगू देशम पार्टी से राजनीति में कदम रखा.
– 1996 में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जया राज्यसभा के लिए नामांकित हुईं.
– उन्होंने तेलुगु महिला अध्यक्ष का पद भी संभाला.
– पार्टी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू के साथ विचारों के मतभेद के कारण उन्होंने टीडीपी छोड़ दी.
– उन्होंने समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया.
– 2004 में जया रामपुर से चुनाव लड़ीं और 85000 वोटों से जीतीं.
– 2009 में उन्हें चुनाव आयोग ने प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस भेजा था.
– 11 मई 2009 को जया प्रदा ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान उनकी न्यूड फोटो बांट रहे हैं.
– 30,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से वो 2009 में फिर चुनाव जीतीं.
– जयाप्रदा का नाम पार्टी नेता अमर सिंह के साथ भी जुड़ा. जयाप्रदा ने कहा मैं अमर सिंह को अपना गॉडफादर मानती हूं. मैं उन्हें राखी भी बांध दूं तो भी हमारे बारे में बातें बनना बंद नहीं होंगी.
– कुछ समय बाद उन्हें अमर सिंह के पक्ष में उतरने और पार्टी की छवी खराब करने के आरोपों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
– 2011 में अमर सिंह और जया प्रदा ने राष्ट्रीय लोकमंच नाम से नई पार्टी बनाई.
– 2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे लेकिन एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई.
– मार्च 2014 में अमर सिंह के साथ जया राष्ट्रीय लोकदल पार्टी में शामिल हुईं.
– जया को बिजनौर से टिकट दी गई हालांकि वो चुनाव हार गईं.
– 26 मार्च 2019 को जया प्रदा भाजपा से जुड़ गई हैं.

Jaya Prada Joins BJP: सपा नेता और अमर सिंह की करीबी जया प्रदा बीजेपी में शामिल, रामपुर से आजम खान के खिलाफ उतारेगी भाजपा !

Bihar BJP Worker Clashes: पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, पाटलिपुत्र सीट से टिकट पर रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा के समर्थकों में मारपीट

Tags