Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NDA में शामिल हुई जेडीएस, कांग्रेस बोली- अब पार्टी के नाम से सेक्युलर हटा लेना चाहिए

NDA में शामिल हुई जेडीएस, कांग्रेस बोली- अब पार्टी के नाम से सेक्युलर हटा लेना चाहिए

नई दिल्ली/बेंगलुरु: कर्नाटक की क्षेत्रीय पार्टी जनता दल (सेक्युलर) शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गई. जेडीएस प्रमुख और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने 22 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया. कांग्रेस ने गठबंधन पर कसा तंज कर्नाटक सरकार […]

(जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात)
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2023 12:56:24 IST

नई दिल्ली/बेंगलुरु: कर्नाटक की क्षेत्रीय पार्टी जनता दल (सेक्युलर) शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गई. जेडीएस प्रमुख और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने 22 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया.

कांग्रेस ने गठबंधन पर कसा तंज

कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने जेडीएस के एनडीए में शामिल होने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जनता दल (सेक्युलर) को चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखनी चाहिए और अपनी पार्टी के नाम से सेक्युलर हटा लेना चाहिए. प्रियांक ने कहा कि एक समय जेडीएस अपने आप को धर्मिनिरपेक्ष होने का दावा करती है और ठीक उसी समय वो स्वतंत्र भारत के इतिहास की सबसे ज्यादा सांप्रदायिक पार्टी से हाथ मिला लेती है.

JDS की B टीम बन गई है बीजेपी

प्रियांक खड़गे ने आगे कहा कि इसमें कोई हैरानी नहीं है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को राज्य नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा है. इससे स्पष्ट है कि अब जनता दल (सेक्युलर) उनकी पहली पसंद है. प्रियंका ने कहा कि राज्य में बीजेपी जेडीएस के लिए अब ‘बी’ टीम की तरह बन गई है.

लोकसभा चुनाव में नहीं होगा असर

बीजेपी और जेडीएस के साथ आने से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में क्या असर पड़ेगा. इस सवाल के जवाब में प्रियांक खड़गे कहते हैं कि कोई कितना भी भाईचारा दिखा ले. लेकिन इससे कर्नाटक की किस्मत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. प्रियंका ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य कांग्रेस पार्टी एकतरफा जीत दर्ज करेगी.